featured देश

खाना और जनसंख्या बढ़ाने का काम तो जानवर भी करते हैं, RSS चीफ मोहन भागवत का जनसंख्या पर बड़ा बयान

mohan bhagwat 3 खाना और जनसंख्या बढ़ाने का काम तो जानवर भी करते हैं, RSS चीफ मोहन भागवत का जनसंख्या पर बड़ा बयान

जनसंख्या को लेकर कुछ दिन पहले यूएन रिपोर्ट में कहा गया है कि जल्‍द ही भारत आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा। इसके बाद से ही देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। इस नेताओं की बयानबाजी शुरू कर हो गई है। इस पर आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण पर अपनी राय दी है।

ये भी पढ़ें :-

Oppo Reno 8 Launch in India : 18 जुलाई को भारत में लांच होगा Oppo का दमदार कैमरा फोन, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

मोहन भागवत ने ये कहा
आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सिर्फ खाना और जनसंख्या बढ़ाने का काम तो जानवर भी करते हैं। सिर्फ जिंदा रहना ही जिंदगी का उदेश्य नहीं होना चाहिए। मनुष्य के कई कर्तव्य होते हैं।

mohan bhagwat 1 खाना और जनसंख्या बढ़ाने का काम तो जानवर भी करते हैं, RSS चीफ मोहन भागवत का जनसंख्या पर बड़ा बयान

मोहन भागवत ये बयान कर्नाटक के चिकबल्लापुरा जिले के मुद्देनहल्ली में श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित दिया। साथ में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि मनुष्य के पास अगर बुद्धि नहीं होती तो वो पृथ्वी पर सबसे कमजोर प्राणी होता।

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- 'हर भारतीय है 'हिंदू' और मुसलमानों को यहां डरने की जरूरत नहीं' - Republic Bharat

’10-12 साल पहले कहा होता कि भारत आगे बढ़ेगा तो हम इसे गंभीरता से नहीं लेते’
भागवत ने कहा कि अगर किसी ने 10-12 साल पहले कहा होता कि भारत आगे बढ़ेगा तो हम इसे गंभीरता से नहीं लेते।’’ राष्ट्र की प्रक्रिया तत्काल शुरू नहीं हुई, यह 1857 से है, जिसे स्वामी विवेकानंद द्वारा आगे बढ़ाया गया। संघ प्रमुख ने कहा कि आध्यात्मिक साधनों के जरिये उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है क्योंकि विज्ञान अभी तक सृष्टि के स्रोत को नहीं समझ पाया है।

खाना और आबादी बढ़ाना ये काम तो जानवर भी करते हैं, जंगल में शक्तिशाली ही जिंदा रहेगा, दूसरों की रक्षा मनुष्य की निशानी है, बोले मोहन भागवत | Jansatta

मोहन भागवत ने आगे कहा, ‘अगर आपकी भाषा अलग है, तो विवाद है। अगर आपकी पूजा पद्धति अलग है, तो विवाद है और अगर आपका देश अलग है, तो विवाद है। विकास और पर्यावरण तथा विज्ञान और अध्यात्म के बीच विवाद है। कुछ इस तरह पिछले 1,000 साल में दुनिया आगे बढ़ी है।’

Related posts

SC ने मानी केंद्र की सिफारिश, एक सप्ताह तक जल्लीकट्टू पर नहीं देगा फैसला

shipra saxena

योगी सरकार ने बीपीएल परिवारों के चिकित्सा खर्च में किया इजाफा

Trinath Mishra

नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य दो चार बड़े उद्योगपतियों के लिए पैसा बनाना- राहुल गांधी

Aman Sharma