featured देश हेल्थ

India Corona Cases: देश में मिले 2226 नए कोरोना मामले, 65 लोगों की मौत

यूपी में बचे कोरोना के 420 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज  

India Corona Cases: भारत में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल स्थिर नजर आ रहे हैं। देश में एक बार फिर 2 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कुल 2226 नए कोरोना केस सामने आए। वहीं 65 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

ये भी पढ़ें :-

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर केंद्र की राहत के बाद आइए जानें नई कीमतें

एक्टिव केस हुए कम
मंत्रालय के अनुसार, देश में जिन 65 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 63 की मौत केरल में और एक-एक मरीज की मौत दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हुई। हालांकि एक्टिव मामलों में अब थोड़ी कमी देखी जा रही है। देश में कुल एक्टिव मामले 15 हजार से घटकर अब 14,955 तक पहुंच चुके हैं।

कोरोना की दैनिक दर 0.50 प्रतिशत दर्ज
आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में 41 मामलों की कमी दर्ज की गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.50 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.50 प्रतिशत रही।

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,97,003 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 192.28 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं।

Related posts

तो सिद्धू बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, आलाकमान से मिलने के बाद बोले- फैसला मंजूर होगा 

Saurabh

नाबालिग को अगवा कर ले जा रहे थे युवक, अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी कार, तीन की मौत

Aman Sharma

World Athletics Championships 2022: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

Rahul