featured खेल

IND VS ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने भारतीय टीम को दूसरे मैच में 100 रन से करारी शिकस्त

ind vs eng 1657827078 IND VS ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने भारतीय टीम को दूसरे मैच में 100 रन से करारी शिकस्त

IND VS ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने भारतीय टीम को दूसरे मैच में 100 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली

आज से फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, जानिए किसको और कैसे लगेगी डोज

के सामने घुटने टेक दिए।

ये भी पढ़ें :-

भारत की पारी 38.5 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। टॉप्ली ने महज 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उनके अलावा डेविड विली, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन और ब्रायडन कार्स ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

भारतीय टीम की पारी
भारत ने निराशाजनक आगाज किया, जिससे टीम उबर नहीं पाई। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 10 गेंद खेलने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए और तीसरे ओवर में आउट हो गए। शिखर धवन (26 गेंदों में 9) नौवें ओवर में पवेलियन लौटे। दोनों टॉप्ली का शिकार बने। ऋषभ पंत ने भी शून्य पर विकेट खोया। उन्हें कार्स ने अपने जाल में फंसाया। विराट कोहली (25 गेंदों में 16) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 12वें ओव में विली का शिकार बन गए। भारत की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके चार विकेट 31 के कुल स्कोर पर गिर गए।

eng vs ind 2nd odi england beat india by 100 runs rohit sharma army was  bundled out for 146 runs aml | ENG vs IND 2nd ODI: इंग्लैंड ने भारत को 100

इन खिलाड़ियों ने दी थी जीत की उम्मीद
सूर्यकुमार यादव (29 गेंदों में 27) और हार्दिक पांड्या (44 गेंदों में 29) ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन जोड़कर टीम को संभालने का प्रयास किया पर ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी। सूर्यकुमार को टॉप्ली ने 21वें ओवर में बोल्ड किया जबकि हार्दिक को 28वें ओवर में मोईन ने आउट किया। रवींद्र जडेजा (44 गेंदों में 29) और मोहम्मद शमी (28 गेंदों में 23) ने सातवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की, जिसे टॉप्ली ने तोड़ा। उन्होंने 35वें ओवर में शमी को पवेलियन चलता किया। जडेजा को 36वें ओवर में लिविंगस्टोन ने बोल्ड किया। वहीं, टॉप्ली ने 39वें ओवर में युजवेंद्र चहल (3) और प्रसिद्ध कृष्णा (0) को आउट कर भारतीय पारी को समेट दिया। जसप्रीत बुमराह 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

england-beat-india-by-100-runs

इंग्लैंड की पारी का हाल
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। जेसन रॉय (23) और जॉनी बेयरस्टो (38) ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। यह साझेदारी हार्दिक पांड्या ने नौवें ओवर में तोड़ी। वहीं, बेयरस्टो को 15वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया। इसके बाद चहल ने 18वें ओवर में जो रूट (11) को एलबीडब्ल्यू किया। मेजबान टीम को चौथा झटका कप्तान जोस बटलर (5) के रूप में लगा, जिन्हें शमी ने 19वें ओवर में बोल्ड किया। बेन स्टोक्स (21) को चहल ने 22वें ओवर में एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। इंग्लैंड का छठा विकेट लियाम लिविंगस्टोन (33) के तौर पर गिरा। उन्होंने छठे विकेट के लिए मोईन अली (47) के साथ 46 रन की साझेदारी की।

Ind Vs Eng 2nd ODI: दूसरे वनडे में बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया, इंग्लैंड ने  भारत को 100 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर - India vs England 2nd odi  match report

लिविंगस्टोन को हार्दिक ने 29वें ओवर में अपना शिकार बनाया। लिविंगस्टोन के जाने के बाद मोईन ने सातवें विकेट के लिए डेविड विली (41) के संग 62 रन की पार्टनरशिप की। मोईन को 42वें ओवर में चहल ने आउट किया। विली की पारी का अंत 47वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने 48वें ओवर में ब्रायडन कार्स (2) को पगबाधा किया। इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी रीस टॉप्ली (3) रहे, जिन्हें बुमराह ने 49वें ओवर में बोल्ड किया। क्रेग ओवर्टन (10*) नाबाद पवेलियन लौटे। भारत के लिए चहल ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। बुमराह और हार्दिक पांड्या दो-दो जबकि शमी और कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया।

ENG vs IND highlights: दूसरे वनडे में 100 रन से हारा भारत, सीरीज में  इंग्लैंड की वापसी, रविवार को फाइनल - england beat india by 100 wickets in  2nd odi now final

भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, डेविड विली, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स और रीस टॉप्ली।

टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

Related posts

मणिशंकर अय्यर ने मोदी को बताया था नीच, लेख लिखकर एक बार फिर कर दी पुष्टि

bharatkhabar

अब जल्द ही पश्चिम बंगाल ‘बांग्ला’ नाम से जाना जाएगा,विधानसभा से प्रस्ताव हुआ पारित

rituraj

पंजाब की पूर्व सीएम कौर को खाली करनी होगी कोठी, पीडब्ल्यूडी ने भेजा नोटिस

Vijay Shrer