Breaking News featured देश राज्य

मणिशंकर अय्यर ने मोदी को बताया था नीच, लेख लिखकर एक बार फिर कर दी पुष्टि

mani shankar ayyar मणिशंकर अय्यर ने मोदी को बताया था नीच, लेख लिखकर एक बार फिर कर दी पुष्टि

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव खत्म होने से ऐन पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर एकबार फिर ‘नीच’ बयान के साथ लौटे हैं। दरअसल, अय्यर ने 2017 में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में दिए गए अपने विवादित बयान ‘नीच किस्म का आदमी’ को सही ठहराते हुए एक लेख लिखा है। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अय्यर के दिए इस बयान पर काफी बवाल मचा था और बाद में कांग्रेस नेता को माफी मांगनी पड़ी थी।
2017 में मीडिया से बात करते हुए मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए ‘नीच किस्म का आदमी’ शब्द का प्रयोग किया था। उस समय इसकी बीजेपी समेत कई दलों ने तीखी आलोचना की थी और मणिशंकर अय्यर ने इसके लिए माफी भी मांगी थी। लेकिन हाल ही में छपे एक लेख में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल की रैलियों के बयानों का हवाला देते हुए कहा है, ‘याद है 2017 में मैंने मोदी को क्या कहा था? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी?’
मोदी की शैक्षिक पृष्ठभूमि का भी जिक्र किया
अपने इस लेख में उन्होंने मोदी के रैलियों और इंटरव्यू में दिए गए बयानों का जिक्र किया है। मोदी की शैक्षिक पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए अय्यर ने भगवान गणेश की ‘प्लास्टिक सर्जरी’ और उड़नखटोलों को प्राचीन विमान बताने वाले उनके बयानों को ‘अज्ञानता भरे दावे’ कहा। इसके अलावा अय्यर ने उस इंटरव्यू का जिक्र भी किया जिसमें मोदी ने बालाकोट हमले के समय बादलों की आड़ का फायदा लेने की बात कही थी।
अपने लेख में अय्यर ने मोदी के उस बयान की भी आलोचना की, जिसमें मोदी ने कहा था कि ‘दिसंबर 1987 में राजीव गांधी आईएनएस विराट को पर्सनल टैक्सी की तरह लक्षद्वीप ले गए थे।’ इसी के बाद अय्यर ने लिखा है- ‘याद है 2017 में मैंने मोदी के बारे में क्या कहा था? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी?’
2017 में अय्यर ने क्या कहा था
दरअसल, दिसंबर 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित इंटरनैशनल बाबा साहेब आंबेडकर सेंटर का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस पार्टी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर इशारों में जमकर निशाना साधा था और कहा था कांग्रेस ने एक परिवार को बढ़ाने के लिए बाबा साहेब के योगदान को दबाया। पीएम के इस बयान से नाराज कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने मोदी को ‘नीच’ और ‘असभ्य’ तक कह डाला था। अय्यर ने कहा, ‘मुझको लगता है कि यह बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?’ -नवभारत टाइम्स

Related posts

यूक्रेन में मरे अमेरिकी पत्रकार के परिवार को जेलेंस्की ने लिखा पत्र

Neetu Rajbhar

काशी के लाल शेखर पांडे ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, ओलंपिक टिकट से चूके

Aditya Mishra

सेना में गोला बारूद ही नहीं जवानों-अफसरों की भी कमी: कैग रिपोर्ट

Rani Naqvi