featured खेल

India vs England 1st T20: पहले टी20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से दी शिकस्त, हार्दिक पांड्या रहे जीत के नायक

dd5485ec4e97dfb9effe11013dc834941657222170 original India vs England 1st T20: पहले टी20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से दी शिकस्त, हार्दिक पांड्या रहे जीत के नायक

India vs England 1st T20: साउथैम्पटन के ‘दी रोज़ बाउल’ स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को 50 रन से करारी शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें :-

Uttarakhand: रामनगर के ढेला नदी के तेज बहाव में बही पर्यटकों की कार, 9 लोगों की मौत

ये टीम इंडिया की टी 20 में इंग्लैंड में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया की इस जीत के नायक हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी में 51 रन जड़े और फिर गेंदबाजी में भी 4 विकेट चटका दिए।

cats 5 India vs England 1st T20: पहले टी20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से दी शिकस्त, हार्दिक पांड्या रहे जीत के नायक

मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 19.3 ओवर में 148 रन ही बना पाई। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हार्दिक पंड्या ने लिए। उन्होंने 33 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रन भी बनाए। वो भारत के लिए एक मैच में अर्धशतक जमाने के साथ-साथ 4 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

517c2031e701a9fda65f1740cde484711657224886 original India vs England 1st T20: पहले टी20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से दी शिकस्त, हार्दिक पांड्या रहे जीत के नायक

सीरीज में 1-0 से आगे हुई टीम इंडिया
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की. नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद रनों का तेजी से बनना जारी रहा। भारत के लिए हार्दिक पांड्या (51), सूर्यकुमार यादव (39) और दीपक हुडा (33) ने अच्छी पारियां खेली। टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए।

Hardik Pandya Hits Maiden Fifty as India Set England a 199-Run Target in  First T20I

जवाब में इंग्लिश टीम 33 रन तक आते-आते ही 4 विकेट गंवा चुकी थी. मोईन अली (36), हैरी ब्रुक (28) और क्रिस जॉर्डन (26) कुछ देर क्रीज पर जरूर टिके लेकिन ये नाकाफी रहा। पूरी इंग्लिश टीम महज 148 रन पर सिमट गई। हार्दिक पांड्या ने 4 और युजवेंद्र चहल और अर्शदीप ने 2-2 विकेट चटकाए।

Related posts

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का हक मार रहे फर्जी आदिवासी

Samar Khan

सीएम अखिलेश से नाराज शिवपाल दे सकते हैं मंत्रिमंडल से इस्तीफा

shipra saxena

देश छोड़ने की फिराक में था PFI का महासचिव रऊफ शरीफ, एयरपोर्ट से धर-दबोचा

Aman Sharma