Breaking News featured देश

देश छोड़ने की फिराक में था PFI का महासचिव रऊफ शरीफ, एयरपोर्ट से धर-दबोचा

2c4218ec 29d9 43ad 8fd5 7c6eeb449d33 देश छोड़ने की फिराक में था PFI का महासचिव रऊफ शरीफ, एयरपोर्ट से धर-दबोचा

तिरुवनंतपुरम। देश में आए दिन ना जाने कितने ठगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो लाखों-करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा करते हैं और देश से भागने में सफल हो जाते हैं। लेकिन अब प्रशासन पहले की तुलना में सर्तक हो गया है। जिसके चलते कोई भी आरोपी देश छोड़ने की सोच भी नहीं सकता है। इसके साथ ही आज PFI का यूथ लीडर और महासचिव रऊफ शरीफ को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर देश से भागने की कोशिश करते हुए रोका गया। शरीफ के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रहा है।

ईडी समेत जांच एजेंसियों की उससे पूछताछ जारी-

बता दें कि PFI का यूथ लीडर और महासचिव रऊफ शरीफ को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर देश से भागने की कोशिश करते हुए रोका गया। आरोप है कि शरीफ के खाते में ओमान और कतर से दो करोड़ रुपए आए थे। यह भी आरोप है कि इन पैसों का प्रयोग असामाजिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। आरोप है कि शरीफ से पूछताछ के लिए जांच एजेंसियों ने उसे नोटिस भी जारी किए थे। लेकिन जांच एजेंसियों के नोटिसों से खुद को बचा रहा था और इधर उधर छुपता घूम रहा था। इसी के तहत उसने आज देश से भागने की कोशिश की लेकिन उसे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया। फिलहाल ईडी समेत जांच एजेंसियों की उससे पूछताछ जारी है। उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है। साथ ही हाथरस केस में भी उत्तर प्रदेश पुलिस को उसकी तलाश थी।

Related posts

आदित्यनाथ ने खोला राज बोले, प्रदेश को दे रहा हूं नई पहचान

bharatkhabar

फिर लालू परिवार को लगा बड़ा झटका

Pradeep sharma

राग मीडिया अवार्ड में जुटेंगे विभिन्न क्षेत्रों के एक्पर्ट्स, समाज को देंगे प्रेरणा

bharatkhabar