Breaking News #Meerut भारत खबर विशेष यूपी राज्य

राग मीडिया अवार्ड में जुटेंगे विभिन्न क्षेत्रों के एक्पर्ट्स, समाज को देंगे प्रेरणा

rag Media award 2019 राग मीडिया अवार्ड में जुटेंगे विभिन्न क्षेत्रों के एक्पर्ट्स, समाज को देंगे प्रेरणा
  • संवाददाता, भारत खबर

मेरठ। विभिन्न क्षेत्रों में शानदार कार्य करने वाले उन लोगों को एक मंच पर लाने की कवायद शुरू हो गई है जिन्होंने समाज को सकारात्मक प्रेरणा देने का कार्य किया है। 18 अगस्त को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेता जी सुभाष चन्द्र बोस औडिटोरियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाएं प्रतिभाग करने पहुंच रहीं हैं।

गौरतलब है कि राग मीडिया अवार्ड प्रत्येक वर्ष उन लोगों को दिया जाता है जो विभिन्न क्षेत्रों में विशेष नाम हासिल करते हैं और अपने कार्यों से समाज के विभिन्न तबके के लोगों को प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम निदेशक डॉ. अनवर शेख़ रोमानी का यह प्रयास समाज को बेहतरी की ओर ले जाने का दृढ़ संकल्प है।

इन लोगों को मिलेगा राग मीडिया अवार्ड-2019

कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से लखनऊ से जया श्रीवास्तव, लाफ़्टर चैम्पियन सिराज खान, DMS आरोही दिल्ली से पन्कज माथुर, ज़ी मीडिया से त्रिनाथ त्रिपाठी, जयपुर से कार्विन्ग आर्टिस्ट हरिमोहन जान्गिड, DR शिवम अग्रवाल, डॉ. मश्कूर, डॉ. आर सी अवस्थि, मोडल रुपान्शी गुप्ता, शायर के.के. बेदिल, डॉ. अदनान, सर्जन डॉ. हर्विन्द्र सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल कुमार शर्मा, पंजाबी सिन्गर हरजीत दीवाना, सोनू शेखर, एचएस शिसोदिया, फ़िल्म प्रोड्यूसर डॉ.यरेक्टर राज़ुल आलम, वाजिद मेरठी, को राग मीडिया अवार्ड द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

Image may contain: 1 person, smiling, text

शूटर दादी के नाम से प्रसिद्ध चन्द्रो जी को व विश्वविख्यात हास्य कवि व शायर एजाज़ पापुलर मेरठी को लाईफ़ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा जायेगा, विशेष आकर्षण के रूप में गज़ल सिन्गर मुकेश तिवारी, सिन्गर असद अज़ीज़, वारिस साबरी घुन्गरू वाले, प्रगति लुधियानवी, अनम शर्मा, सौरभ योगी, आरिफ़ उमर नमन सागर, अब्दुल्ला इशरत शामिल होंगी।

इस मौक़े पर संस्था अध्यक्ष शकील ज़ैदी, सरक्षंक संजय शर्मा, संयॊजक आशिष गौतम, सह संयोजक पण्डित मनीश पहलवान. इनके अतिरिक्त अनेक शहरों से गणमान्य लोगों कार्यक्रम में शामिल होंगे।

No photo description available.

Related posts

मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को गाजियाबाद में कई योजनाओं की देंगे सौगात

Rani Naqvi

भारतीय परम्परा में होली की विजय कथा क्या है?

bharatkhabar

बेसिक शिक्षा विभाग के अनूठे कारनामे से चकरघिन्नी बने शिक्षक, एक दूसरे से पूछ रहे कैसे होगा

Pradeep Tiwari