September 27, 2023 4:10 am
Breaking News featured खेल

IND-SRI: मैन ऑफ द मैच बने शार्दुल,बोले- मेरा सपना पूरा हो गया

shardul 00000 IND-SRI: मैन ऑफ द मैच बने शार्दुल,बोले- मेरा सपना पूरा हो गया

नई दिल्ली। निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अहम मैच में भारत ने श्रीलंका को 27 रन से मात दे दी है। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मैच के बाद कहा कि मैंने जो रणनीति बनाई थी वो काम आ गई। दरअसल भारत ने सोमवार को श्रीलंका को निदान ट्रोफी के मैच में मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली है। शार्दुला के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए श्रीलंका को 19 ओवर में ऑल आउट कर दिया और श्रीलंका की टीम सिर्फ 152 रन ही बना पाई। लक्ष्य भेदने के लिए उतरी भारतीय टीम ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करते हुए फाइलन में जगह बना ली।shardul 00000 IND-SRI: मैन ऑफ द मैच बने शार्दुल,बोले- मेरा सपना पूरा हो गया

इस मैच के मैन ऑफ द मैच चुने गए शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के चार विकट झटके। वहीं मैच के बाद ठाकुर ने कहा कि इस अवॉर्ड को पाकर वो बेहद खुश हैं। ठाकुर ने कहा कि मैंने हमेशा से भारत के लिए मैच जीतने का सपना देखा था और आज मैंने ये कर दिखाया है। ईमानदारी से कहूं तो मैच शुरू होने से पहले थोड़ी घबराहट थी, लेकिन दबाव नहीं था। इस मैच के लिए कुछ खास तैयारी नहीं की थी बस जो रणनीति बनाई थी वे काम आ गई। शार्दुल ठाकुर ने अपने टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके बाद मनीष पांडे व दिनेश कार्तिक की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने सोमवार को श्रीलंका को कोलंबो में हुए त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अहम मुकाबले में छह विकेट से शिकस्त दी।

Related posts

मंदसौर के हालात बद से बदतर, राहुल को नहीं मिली दौरे की अनुमति

Rani Naqvi

नेपाल के सियासी हलचल तेज, पीएम केपी शर्मा ओली ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

Rani Naqvi

हॉकीःअगस्त में होने वाले एशियाई खेलों के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित

mahesh yadav