featured Breaking News देश

कश्मीर में अलगाववादियों के साथ हो आतंकियों जैसा सलूक: हंसराज अहीर

Hansraj Ahir कश्मीर में अलगाववादियों के साथ हो आतंकियों जैसा सलूक: हंसराज अहीर

नई दिल्ली। कश्मीर में अलगाववादियों के अड़ियल रवैये के बाद अब केंद्र सरकार कोई सख्त कदम उठा सकती है। गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर ने इस बात के संकेत दे दिए हैं। अहीर ने कहा है कि कश्मीर में अलगाववादी नेताओं से सभी सुविधाएं वापस ले जानी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा है कि आतंकवादियों और अगाववादियों को एक नजरिए से देखने की जरूरत है।

Hansraj Ahir

खबर के अनुसार एक चैनल से बातचीत के दौरान अहीर ने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अलगाववादियों ने जैसा व्यवहार किया जा उससे हमें काफी दुख पहुंचा है। 125 करोड़ देशवासी अलगाववादियों के खिलाफ है, नको जो सुविधाएं दी जा रही हैं जैसे हवाई जहाज, होटल, सुरक्षा सब वापस होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अलगावादियों के साथ सख्ती के साथ पेश आने के लिए सरकार काम कर रही है। अलगाववादी देश को तोड़ने का काम कर रहे है। इन पर कार्यवाई करने का हमारा निर्णय हो रहा है।

Related posts

अनिज विज ने कसा कांग्रेस पर तंज कहा, गजब की युगलबंदी है कांग्रेस और पाकिस्तान में

Ankit Tripathi

उत्तराखंड में आज इगास पर्व की धूम, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Rahul

विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य हुआ शुरु, इसमें दी जाएंगी वर्ल्ड क्लास सुविधांए

Rahul