featured देश राजस्थान राज्य

मजदूरों को नीव खोदते वक्त मिली जेवरात से भरी मटकी, जिसके जो हाथ लगा लेकर भागा

rajasthan

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में गांव नगला तेहरिया में उपस्वस्थ्य केंद्र के लिए नीव की खिदाई के दौरान सोने-चांदी से भरी एक मटकी निकली है। मटकी में जेवर भरे देख मजदूर हैरान रह गए। जिसके हाथ जो भी लगा वो वही लेकर वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी उधौन थाना पुलिस को दी। इस पर एसएचओ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन उन्हें वहां कोई जेवरात नहीं मिले।

rajasthan
rajasthan

ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि मटकी में मिले खजाने को लेकर कुछ लोग भाग गए हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन कर जेवर लेकर भागने वालों के नाम चिन्हित किए हैं। इस दौरान एक ग्रामीण ने एक किलो आठ सौ ग्राम चांदी के जेवरात पुलिस को सौंप दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव नगला तेहरिया में उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए बजट आवंटित हुआ था, लेकिन जमीन नहीं होने के चलते भवन निर्माण कार्य अटक गया। नवंबर 2017 में मुरारीलाल गर्ग ने 2037 वर्गफीट में बनी दो मंजिला हवेली उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए स्वास्थ्य विभाग को दान दे दी। वहीं नींव खुदाई का कार्य किया जा रहा है।

Related posts

सपना चौधरी का वीडियो हुआ वायरल,बंदूक दिखाने वाले को जड़ा थप्पड़ !

mahesh yadav

कावेरी विवाद: तमिलनाडु में बंद, भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात

bharatkhabar

हमीरपुरः आसमान में दिखा कुदरत का करिश्मा, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Shailendra Singh