featured यूपी

हमीरपुरः आसमान में दिखा कुदरत का करिश्मा, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

हमीरपुरः आसमान में दिखा कुदरत का करिश्मा, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

हमीरपुरः सावन का महीना लग चुका है और ऐसे में आसमान काले बादलों से अक्सर घिरा हुआ दिखाई देता है। कई जगहों पर आफत की बारिश के बीच हमीरपुर में बादलों के नजारें ने सभी का मन मोहित करने का काम किया है।

शनिवार को जिले की यमुना नदी पार नवेली थर्मल पावर प्लांट की चिमनी पर ऐसा नाजार दिखा, कि देखने वालों की आंखे ठहर सी गई। करीब तीन सौ मीटर ऊंची चिमनी के नीचे काले-काले बदरा बहुत देर तक घुमड़ते रहे।

b

शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर यमुना नदी पार थर्मल पावर प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है। कई सालों ने निर्माणाधीन प्लांट में एक बहुत बड़ी चिमनी बन चुकी है। शनिवार को यमुना नदी के तटबंध पर लोगों ने कुदरत का बड़ा ही दुर्लभ दृश्य देखा। कई लोगों ने इस दृश्य को कैमरे में भी कैद कर लिया।

b-2

लहुरीमऊ गांव निवासी रिंकू प्रजापति ने बताया कि पावर प्लांट की चिमनी तीन सौ मीटर से अधिक ऊंचाई है। अक्सर आसमान से बादल जमीन के नजदीक आकर चिमनी से टकराते हैं। इसके बाद पूरे इलाके में धुंध छा जाती है।

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, 10बजे से मतदान शुरु

Srishti vishwakarma

यूपी: खतौली सीट पर कभी हुआ करता था जाट बिरादरी का दबदबा, आज नामोनिशान नहीं

Neetu Rajbhar

उप्रःहरदोई में चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही रिश्वतखोरी,वीडियो हुआ वायरल

mahesh yadav