Breaking News featured देश

रिपोर्ट में आया सामने,अखिलेश के राज में सपा की संपत्ति में हुआ तेजी से इजाफा

Capture 3 रिपोर्ट में आया सामने,अखिलेश के राज में सपा की संपत्ति में हुआ तेजी से इजाफा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की सत्ता पर राज करने वाली अखिलेश यादव की सरकार के चलते समाजवादी पार्टी देश की सबसे अमीर क्षेत्रिय पार्टी बन गई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ताजा रिपोर्ट के आधार पर इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अखिलेश यादव के पांच साल के कार्यकाल के अंदर-अंदर सपा की कुल संपत्ति में 198 फीसदी का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2011-12 से 2015-16 के बीच सपा द्वारा चुनाव आयोग और आयकर विभाग को दी गई सूचनाओं के अनुसार उसकी जो साल 2011-12 में 212.86 करोड़ रुपये की संपत्ति थी वो साल 2015-16 से में बढ़कर 634.96 करोड़ रुपये की हो गई।Capture 3 रिपोर्ट में आया सामने,अखिलेश के राज में सपा की संपत्ति में हुआ तेजी से इजाफा

यानी जिस दौरान प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी उस दौरान सपा की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ है। सपा के अलाव एआईएडीएमके, शिवसेना और आईएफबी की भी संपत्ति में निरंतर बढ़ोत्तरी दिखाई गई है। एआईएडीएमके की संपत्ति करीब 155 फीसदी बढ़ी है। साल 2011-12 में एआईएडीएमके की कुल संपत्ति 88.21 करोड़ थी जो 2015-16 में बढ़कर 224.87 करोड़ हो गई। बता दें कि जयललिता की पार्टी तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी है और जब इनकी संपत्ति में इजाफा हुआ उस समय दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता पार्टी की प्रमुख थी। वहीं शिवसेना की संपत्ति पांच सालों में 92 फीसदी बढ़ी है। इनकी संपत्ति 2011-12 में 20.59 करोड़ से बढ़कर 2015-16 में 39.68 करोड हो गई है।

20 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों द्वारा संपत्ति का जो ब्यौरा सौंपा गया है उसमें अचल संपत्ति, लोन, एडवांस, एफडीआर, टीडीएस और इन्वेस्टमेंट भी शामिल है। राजनीतिक दलों ने 2015-16 में सबसे ज्यादा संपत्ति एफडी की हैं जो करीब 1054.8 करोड़ रुपये है। 2011-12 में एफडी राशि मात्र 331.54 करोड़ रुपये थी। यह कुल संपत्ति का 68 फीसदी था जो बढ़कर 2015-16 में 80.19 फीसदी हो गया है। साल 2015-16 में सबसे ज्यादा देनदारी तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी टीआरएस की है। उस पर 15.97 करोड़ रुपये की देनदारी है जबकि दूसरी सबसे बड़ी देनदारी वाली पार्टी आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी टीडीपी है। इस पर कुल 8.186 करोड़ रुपये की देनदारी है।

Related posts

गुजरात: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में कमांडरों का संयुक्त सम्मेलन, पीएम मोदी होंगे शामिल

Sachin Mishra

सोशल मीडिया पर फैलाए जाते हैं ऐसे मैसेज जैसे सांसद लूट रहे हैं देशः नरेश अग्रवाल

Rahul srivastava

सावधान दो साल नहीं जाएगा कोरोना वायरस, जानिए किस आधार पर किया जा रहा दावा?

Mamta Gautam