featured दुनिया देश भारत खबर विशेष

गुजरात: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में कमांडरों का संयुक्त सम्मेलन, पीएम मोदी होंगे शामिल

modi1 गुजरात: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में कमांडरों का संयुक्त सम्मेलन, पीएम मोदी होंगे शामिल

नई दिल्ली: गुजरात के केवड़िया कस्बे में सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के सामने में कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मोदी द्वारा संबोधित किए जाने वाले कंमाडरों के संयुक्त सम्मेलन में पहली बार सशस्त्र बल के जवान भी हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन इस सप्ताह के आखिर में आयोजित किया जाएगा।

modi गुजरात: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में कमांडरों का संयुक्त सम्मेलन, पीएम मोदी होंगे शामिल

सम्मेलन में जवान होंगे शामिल

बता दें कि संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में अबतक केवस कमांडर-इन-चीफ रैंक के अधिकारी शामिल होते थे, जिनके साथ उनके संबंधित सेवा प्रमुखों को पीएम द्वारा संबोधित किया जाता था। सम्मेलन में तब सरकार द्वारा कथित सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के मद्देनजर दिशा-निर्देश दिए जाते थे।

सेना और ऑपरेशन से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

विशेष सूत्रों से पता चला है कि इस सम्मेलन में जवानों के शामिल करने का मकसद है सेना और ऑपरेशन से जुड़े मुद्दों पर उनकी राय लेना व जानकारियों का अदान-प्रदान करना। जवानों को चर्चा में शामिल किए जाने का सुझाव खुद पीएम के कार्यालय की ओर से आय़ा है। चर्चा में भाग लेने वाले जवानों में जूनियर कमिशंड ऑफिसर, नॉन कमिशंड ऑफिसर होंगे जो कि उन्हें दिए गए मुद्दों पर अपनी प्रेजेंटेशन देंगे।

modi3 गुजरात: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में कमांडरों का संयुक्त सम्मेलन, पीएम मोदी होंगे शामिल

इससे पहले 2014 में हुआ था सम्मेलन

गौरतलब है कि 2014 में दक्षिण ब्लॉक में हुए पहले सम्मेलन के बाद इसे विमानवाहक पोत आईएनएस विक्मादित्य, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून और जोधपुर एयरबेस पर आयोजित किया गया था। इस बार इसे गुतरात के केवड़िया कस्बे में सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टूच्यू ऑफ यूनिटी के सामने आयोजित किया जा रहा है।

Related posts

गोरखपुर: ऑक्सीजन की कमी से नहीं, किसी और कारण हुई थी बच्चों की मौत- सूत्र

Pradeep sharma

बारिश ने अख्तियार किया रौद्र रूप, मकान हो रहे जमींदोज, प्रशासन अलर्ट

Trinath Mishra

बंगाल की सरकार पर इतना असमंजस क्यों, विजयवर्गीज का इशारा क्या बता रहा है?

bharatkhabar