देश

सोशल मीडिया पर फैलाए जाते हैं ऐसे मैसेज जैसे सांसद लूट रहे हैं देशः नरेश अग्रवाल

naresh agarwal सोशल मीडिया पर फैलाए जाते हैं ऐसे मैसेज जैसे सांसद लूट रहे हैं देशः नरेश अग्रवाल

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश अग्रवाल ने आज राज्यसभा में सांसदों की तनख्वाह बढ़ाये जाने का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर सांसदों की छवि खराब की जा रही है और उनकी तनख्वाह के बारे में भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं।

naresh agarwal सोशल मीडिया पर फैलाए जाते हैं ऐसे मैसेज जैसे सांसद लूट रहे हैं देशः नरेश अग्रवाल

अग्रवाल ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते हुए ही व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कि सांसदों के वेतन के बारे में और कैंटीन में सस्ते दर पर खाने को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रांतियां फैलाई जा रही है। इस पर उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा, मैं इस मामले में क्या कर सकता हूँ। उन्होंने अग्रवाल को सुझाव दिया कि वह सोशल मीडिया पर लोगों के इन आरोपों का खुद जवाब दें।

नरेश अग्रवाल ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 106 के तहत सदस्यों के वेतन भत्ते की बात कही गयी है लेकिन 2009 से सांसदों की तनख्वाह संशोधित नहीं की गयी है। इसके बावजूद फेसबुक और व्हाट्सऐप पर ऐसी भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, मानो सांसद ही देश को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक सांसद को तनख्वाह मात्र 50 हत्रार रुपये मिलती है और भत्ते भी अधिक नहीं हैं लेकिन जनता हमको गाली देती है।

Related posts

आम आदमी पार्टी के मंच से शत्रुघ्न सिन्हा का बयान, पीएम मोदी ‘तथाकथित चायवाले’

Ankit Tripathi

आरएसएस पर टिप्पणी के लिए किसी दिन माफी मांगेंगे राहुल : भाजपा

bharatkhabar

प्रद्युम्न मर्डर केस : कुकर्म की कोशिश.. नाकामी… फिर साजिश और हत्या

piyush shukla