featured यूपी राज्य

किसान चौपाल में सभी वक्ताओं ने किसानों को साधा, पीएम मोदी की तारीफ की

kisan chopal किसान चौपाल में सभी वक्ताओं ने किसानों को साधा, पीएम मोदी की तारीफ की

यूपी में बीजेपी किसान मोर्चा की तरफ से आयोजित किसान चौपाल में सभी वक्ताओं ने किसानों को साधने में भाषण दिया । यूपी के बिजनौर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि अगर किसान की आय दोगुना करने वाला कोई आदमी है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उदाहरण के तौर पर किसान निधि से मिलने वाले 2000 रूपये सीधे किसान के खाते में आते हैं।

906015 pm modirussia किसान चौपाल में सभी वक्ताओं ने किसानों को साधा, पीएम मोदी की तारीफ की

बता दें कि सपा सरकार से मुक्ति मिले साढे 4 साल हुए ही हुए है । देश की रक्षा किसान का बेटा ही करता है। पहले गांव में जब कोई अतिथि आता था तब उसका स्वागत गांव के बाहर कुडे की गंदगी से होता था। उसी गंदगी हटवाने का काम भाजपा ने किया है। किसानों की हितेषी भाजपा सरकार रही है। बिजनौर के बारे में किसी ने नहीं सोचा 300 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज बनाने का काम चल रहा है। जिससे बिजनौर का नाम होगा । मुख्यमंत्री ने अच्छा काम किया है। बहू बेटी पूरी तरह से सुरक्षित है। अब गांव में कछाधारी सरिया मार नहीं आते । सब कुछ ठीक चल रहा है ।

1613629579 kisan aandolan किसान चौपाल में सभी वक्ताओं ने किसानों को साधा, पीएम मोदी की तारीफ की

वहीं सपा के लोगों ने कोरोना कॉल मैं किसी पैदल चलने वालों की मदद नहीं की यह तो सिर्फ राजनीति करते हैं। वास्तव में भाजपा ही किसानों की सरकार है। सीमा पर किसान का बेटा शहीद नहीं होता पाकिस्तान की तो बात छोड़िए अब तो चीन भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। पहले बिजली रामपुर से बचती थी तब बिजनौर को मिलती थी वह भी जब आजम खान कहते थे तब गांव में आती थी । देश परदेश बहू बेटी और समाज की सुरक्षा के लिए आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार बनने में मदद करें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने मिल बेचने का काम किया था जब किसी ने विरोध प्रदर्शन नहीं किया था ।

बता दें कि किसान मोर्चा के अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने कहा जो भारत माता को डायन कहता था वह आज अपने जीवन की भीख मांग रहा है। कुछ लोग किसानों को गुमराह करने में लगे हैं । किसानों अब जागने का समय आ गया है । किसान सभा का संचालन सुधींद्र सिंह ने तथा अध्यक्षता राम सिंह ने की । चौपाल को विधायक ओम कुमार, कमलेश सैनी ,पुष्कर सिंह, कविता चौधरी, खेल सिंह राजपूत, आदि ने संबोधित किया ।

Related posts

भाजपा नेताओं ने लगाई संगम में आस्था की डुबकी

bharatkhabar

वाराणसी में हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन, बने 597 आयुष्मान कार्ड

Aditya Mishra

अटलजी के भाषणों पर होगी रिसर्च प्रतियोगिता, जीतने वाले को मिलेंगे 51000, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh