featured यूपी हेल्थ

वाराणसी में हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन, बने 597 आयुष्मान कार्ड

वाराणसी में हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन, बने 597 आयुष्मान कार्ड

वाराणसी: मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के माध्यम से पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया गया। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में वाराणसी और आस-पास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लाभार्थी आए।

सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा मेला

इस आरोग्य मेले को जिले के सभी 52 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया गया। जिसमें ग्रामीण और शहरी दोनों तरह के केंद्र शामिल हुए। आयोजन में कुल 597 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड सौंपा गया। इसके साथ ही लोगों को मुफ्त जांच और पारमर्श भी उपलब्ध करवाया गया। कुछ गरीब जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाईयां भी दी गईं।

सीएमओ ने किया निरीक्षण

इस मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने किया। अलग-अलग केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया। साथ ही मौके पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए। इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आरोग्य मेले में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कुल 597 लोगों का कार्ड बना और 3 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।

वाराणसी में हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन, बने 597 आयुष्मान कार्ड
कोरोना टेस्ट
कोरोना को लेकर फैलाई गई जागरुकता

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, लोगों का एंटीजन टेस्ट भी किया गया। साथ ही मौजूद लोगों को मास्क पहनने और उचित दूरी का पालन करने की सलाह दी गई। मेले में कई अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। जिसमें टीबी, लीवर, त्वचा, सांस, आंख जैसे अन्य रोंगों से प्रभावित लोग मौजूद रहे।

इस मेले को सही तरीके से संपन्न करवाने के लिए 132 मेडिकल ऑफिसर और 540 पैरामेडिकल स्टॉफ के लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति लोगों को और जागरुक करना था, साथ ही सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना था। आयुष्मान योजना के माध्यम से सभी कार्डधारकों का 5 लाख तक इलाज फ्री में किया जाता है।

Related posts

HSSC TGT Recruitment 2023: टीजीटी के 7471 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Rahul

यूपी के मेरठ जिले में लॉकडाउन के चलते गौ मांस का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Rani Naqvi

गो तस्कर के आरोप में एक और युवक की हत्या, राजस्थान के अलवर का है मामला

Breaking News