featured दुनिया देश

पाक पीएम बनने के बाद इमरान खान के भाषण की 15 बड़ी बातें

jhkg37bg imran khan afp पाक पीएम बनने के बाद इमरान खान के भाषण की 15 बड़ी बातें

नई दिल्ली: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में नए प्रधानमंत्री के चयन के लिए शुक्रवार को विशेष सत्र बुलाया गया था. इसमें प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग कराई गई, जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान ने बाजी मार ली. इस जीत के बाद शनिवार को इमरान खान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इमरान खान के पक्ष में 176 मत पड़े, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ को सिर्फ 96 वोट मिले. पीएम निर्वाचित होने के बाद इमरान खान ने असेंबली को संबोधित किया।

jhkg37bg imran khan afp पाक पीएम बनने के बाद इमरान खान के भाषण की 15 बड़ी बातें

पढ़िए इमरान खान 15 बड़ी बातें,

1 सभी भ्रष्ट नीतियों पर सख्त एक्शन लेना होगा.

2- पाकिस्तान से जो लोग पैसा लूट कर विदेश ले गए हैं उस पैसे को वापस लाया जाएगा

3- देश का प्रधानमंत्री हर महीने कम से कम 2 बार संसद में आएगा और सवालों के जवाब देगा

4- जिनकी वजह से देश के लोगों के सिर पर कर्ज आया है उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी

5-भ्रष्ट लोगों के पास बाहर निकालने के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ा जाएगा

6-हम ऐसी सरकार बनाएंगे जो देश के लोगों की कमाई से देश चलाएगी और हाथ फैलाने के लिए विदेश नहीं जाना पड़ेगा,

7- जिन लोगों ने मेरा समर्थन किया है मैं उन सभी का समर्थन अदा करता हूं,

8- मैं किसी सैन्य तानाशाह या सेना के कंधे पर चढ़कर यहां तक नहीं आया हूं।

आगे के भाषण

9-मैं 22 सालों के संघर्ष के बाद यहां तक पहुंचा हूं

10-मैं भरोसा दिलाता हूं कि मुझे कोई भी कभी ब्लैकमेल नहीं कर सकेगा

11-हमने चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं कराई है इसलिए मैं सभी को सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के पास जाने की सलाह देता हूं

12-विपक्ष चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर गंभीर है तो सुप्रीम कोर्ट में जाए सरकार उनका साथ देगी

13-मैंने 2013 में शहर निर्वाचन क्षेत्रों में मतों की फिर से गिनती की मांग की थी, जिसे विपक्ष ने नहीं मांगा था तब हमें कोर्ट जाकर न्याय मिला था

14-अगर विपक्षी दल धरना देना चाहते हैं वह कंटेनर देने के लिए तैयार हूं जिसमें बैठकर मैंने कई महीने तक धरना दिया था

15-अगर शहबाज शरीफ फजल उर रहमान इस कंटेनर में 1 महीने तक भी बैठ गए तो मैं मान लूंगा कि विपक्ष मजबूत है।

ये भी पढ़े-

पाकिस्तानःतहरीक-ए इंसाफ के चीफ इमरान ने 22वें पाक प्रधानमंत्री की शपथ ली

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू,इमरान खान आज लेंगे PM पद की शपथ

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव नहीं जाएंगे

by ankit tripathi

Related posts

G-7 में भारत नहीं है सदस्य फिर भी आया ‘बुलावा’, नरेंद्र मोदी फ्रांस के सम्मेलन में करेंगे शिरकत

Trinath Mishra

राज्याभिषेक से पहले थाईलैंड के राजा ने की बॉडीगार्ड से शादी

bharatkhabar

Uttarakhand: बुद्ध पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, अब तक 4 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Rahul