देश featured राज्य

आइआइटी की परीक्षा को साल 2018 से किया जाएगा पूरी तरह ऑनलाइन

IIT exsm online

चेन्नाई। आइआइटी छात्रों के लिए एक खुशी की खबर है और वो ये है कि अब आइआइटी छात्रों को परिक्षा के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। दरअसल साल 2018 से आइआइटी की परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी। ज्वाइंट एडमीशन बोर्ड का कहना है कि साल 2018 में परीक्षा पूरी तरह से बदल दी जाएगी। ये फैसला जेईई को लेकर जेएबी की बैठक में लिया गया।

IIT exsm online
IIT exsm online

वहीं आइआइटी मद्रास के निदेशक और जोएबी के चेयरमैन प्रो. भास्कर राममूर्ती का कहना है कि 2018 से परीक्षा पूरी तरस से ऑललाइन हो जाएगी। इसके लिए इचआरडी मंत्रालय पहले ही एचआरडी मंत्रालय जेईई मेन्स के लिए पहले ही ऑनलाइन व्यवस्था कर चुका है। इस परीक्षा में छात्रों को विकल्प दिया जाता है।

बता दें कि पिछले साल इस परीक्षा को लेकर 13 लाख से ज्यादा छात्र जेईई परीक्षा में देश भर में बैठे। जिनमें से 10 फीसद छात्रों ने विक्लप के तौर पर ऑनलाइन परीक्षा को चुना। परीक्षा को लेकर बोर्ड के एक सदस्य का कहना है कि इस योजना को लेकर की सालों से विचार किया जा रहा है लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया। पर अब संसाधन और बोर्ड इसके लिए पूरी तरह तैयार है।

इसलिए परीक्षा अगले साल से परीक्षा ऑनलाइन जरूरी की जा रही है। इससे बोर्ड को परिणाम जारी करने में आसानी होगा साथ ही किताबों के मुलयांकन का काम तेजी से होगा। उनका कहना है कि इससे सबसे बड़ा फायदा होगा की परिणाम कम वक्त में ही आ जाएगा। इसके लिए छात्रों को ज्यादा इंतेजार नहीं करना पड़ेगा।

Related posts

सीएम रावत ने देहरादून में बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिला कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

Rani Naqvi

बाल कलाकार के रूप में तमिल फिल्म से रखा था फिल्मी दुनिया में कदम

Vijay Shrer

सरकारी ठेके के ऊपर चल रहा था नकली शराब का कारखाना, जानिए क्या हुई कार्रवाई

Aditya Mishra