हेल्थ

बार-बार लेती हैं सेल्फी तो आपको है बीमारी

illness बार-बार लेती हैं सेल्फी तो आपको है बीमारी

नई दिल्ली। ले ले सेल्फी ले ले रे…..सेल्फी का क्रेज जो बढ़ा तो वो ऐसा बढ़ा कि उतरा ही नहीं। इसपर जोक्स भी बने मजाक भी उड़ा, लेकिन कई बार जान भी चली गई। बहुत से लोगों को सेल्फी लेना बहुत ही नॉर्मल बात लगती है। क्या आप जानते हैं कि सेल्फी लेना एक बीमारी होता है।

 

illness बार-बार लेती हैं सेल्फी तो आपको है बीमारी

अगर आप भी अपनी सेल्फी की आदत को गलत नहीं मानती तो ये जानना आपके लिए जरुरी है। एक रिसर्च रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अगर किसी भी शख्स का दिन भर में तीन से ज्यादा सेल्फी लिए बिना मन नहीं भरता, तो यह एक तरह का डिसऑर्डर का शिकार है। इस रिसर्च के अनुसार शोधकर्ताओं ने सेल्फी से जुड़े इस डिसऑर्डर को ‘सेल्फाइटिस’ नाम दिया है।

सेल्फी की वजह से होने वाली मौतों में सबसे ज्याादा लोगों की मौत भारत में होती है। भारत में सेल्फी लेने के दौरान होने वाली मौतों का आंकड़ा लगभग 60 फीसदी है। रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई की सेल्फाइटिस से ग्रस्त लोग अपना मूड ठीक करने के लिए, अपनी यादों संजोने और खुद को दूसरों से ऊंचा बताने के लिए लोग ऐसा करते है।

Related posts

लखनऊः कहीं आपका सैनिटाइजर भी तो नकली नहीं? शोध में हुआ बड़ा खुलासा

Shailendra Singh

डायबिटीज रोकने में घर का खाना इस तरह हो सकता है मददगार…

Anuradha Singh

योग के इन आसन से चेहरे पर आ जाएगा जबरदस्त निखार

Vijay Shrer