बिज़नेस featured

लॉकडाउन में अगर हो चुके हैं कंगाल तो SBI घर बैठे देगा आपको पैसे बस आपको करना होगा ये छोटा सा काम..

sbi 1 लॉकडाउन में अगर हो चुके हैं कंगाल तो SBI घर बैठे देगा आपको पैसे बस आपको करना होगा ये छोटा सा काम..

कोरोना के चलते करोड़ो लोग सड़क पर आ गये लाखों लोगों की नौकरी जाने वाली है और कई लोग पूरी तरह से लॉकडाउन में खाली हो चुके हैं। इस बीच कुछ लोगों की भूखा मरने तक नौबत आ गई है। लेकिन अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आपकी इस समस्या का समाधान को लेकर आया है एसबीआई ।स्टेट बैंक ने सस्ते ब्याज पर इमरजेंसी लोन देने का एलान किया है। साथ ही छह महीने तक किस्त भी नहीं देनी होगी।

sbi 2 लॉकडाउन में अगर हो चुके हैं कंगाल तो SBI घर बैठे देगा आपको पैसे बस आपको करना होगा ये छोटा सा काम..
एसबीआई ने कहा है कि लोन लेने के लिए घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। जिन्हें लोन चाहिए, उन्हें घर बैठे 45 मिनट के अंदर मिल जाएगा। इसके लिए योनो एप की मदद लेनी होगी। छह महीने बाद शुरू होने वाली किस्त पर केवल 7.25 फीसदी की दर से ब्याज लगेगा, जो किसी भी लोन में अब तक सबसे कम है।
एसबीआई के ग्राहक सिर्फ चार क्लिक में प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन पा सकते हैं। लोन के लिए सप्ताह में सातों दिन और चौबीस घंटे में कभी भी आवेदन किया जा सकता है। इमरजेंसी लोन लेने के लिए ग्राहक को PAPL<अकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक> लिख कर 567676 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। आपको मैसेज में बता दिया जाएगा कि आप लोन लेने के योग्य हैं कि नहीं। योग्य ग्राहक को सिर्फ चार चरणों में लोन मिल जाएगा।
लोन पाने के लिए आप स्टेट बैंक योनो ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें।

https://www.bharatkhabar.com/mutual-funds-india-franklin-mf-shuts-debt-schemes/
एप में अवेल नाऊ पर क्लिक करें।
इसके बाद समयावधि और राशि चुनें।
रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे डालते ही पैसा खाते में आ जाएगा।
अगर आप भी पैसों से परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Related posts

ATM से पैसों की जगह निकला 10 फिट लंबा अजगर, लोगों के उड़े होश

Breaking News

Ayodhya Deepotsav Live: अयोध्या पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, लाखों दीपों से जगमगाएगी रामनगरी

Rahul

दिल्ली सीएम ने किया डीजल की कीमत को लेकर ये बड़ा एलान, आप भी जाने

Rani Naqvi