देश भारत खबर विशेष यूपी

ICSC Board Result: ये हैं इस बार के टॉपर्स,  मिलेगी ये सुविधा पहली बार

voard results cisce ICSC Board Result: ये हैं इस बार के टॉपर्स,  मिलेगी ये सुविधा पहली बार
  • एजेंसी, नई दिल्ली

CISCE बोर्ड ने भी परिक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं और विद्यार्थियों में अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। परिणाम आने के बाद टॉपर्स भी मुस्कुरा उठे हैं,  कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल (Dewang Kumar Agarwal) और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन (Vibha Swaminathan) ने ISC 12वीं की परीक्षा में 100 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया है।

इसके अलावा मुंबई की जूही रूपेश कजारिया (Juhi Rupesh Kajaria) और मुक्तसर के मनहर बंसल (Manhar Bansal) ने कक्षा 10वीं की ISCE एग्जाम में 99.60 परसेंट के साथ टॉप किया है।

पहली बार मिलेगी कम्पार्टमेंट की सुविधा

ICSE, ISC के इतिहास में पहली बार स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट एग्जाम की सुविधा दी जा रही है। वे स्टूडेंट जो ICSE, ISC एग्जाम में शामिल हुए थे, लेकिन एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाए हैं, उनके पास कम्पार्टमेंट एग्जाम में शामिल होकर परीक्षा में पास होने का मौका है। स्टूडेंट्स को परीक्षा में पास होने के लिए अगले साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कम्पार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से 17 जुलाई के बीच होंगे और इनके नतीजे अगस्त में अनाउंस होंगे।

Related posts

आगरा: व्यापारियों ने सीएम योगी से की यह मांग, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

बांदीपुरा में सेना ने लश्कर कमांडो को किया ढेर, 2 जवान शहीद

shipra saxena

जाति पर ट्वीट कर विवादों में घिरे कमल हासन, लोगों ने जताया कड़ा विरोध

rituraj