featured यूपी

बृज के मंदिरों में शुरू हुई होली की धूम, भक्तों ने गुलाल लगाकर की शुरूआत

Screenshot 1364 बृज के मंदिरों में शुरू हुई होली की धूम, भक्तों ने गुलाल लगाकर की शुरूआत

धर्मनगरी वृंदावन में इन दिनों होली पर्व की धूम मची हुई है। बसन्त पंचमी से शुरू हुए होली महोत्सव के अंतर्गत प्रमुख मंदिरों में विविध आयोजन हो रहे हैं।

Screenshot 1364 बृज के मंदिरों में शुरू हुई होली की धूम, भक्तों ने गुलाल लगाकर की शुरूआत

यह भी पढ़े

 

भारत – श्रीलंका टेस्ट मैच : सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ पर भी उठे सवाल

Screenshot 1360 1 बृज के मंदिरों में शुरू हुई होली की धूम, भक्तों ने गुलाल लगाकर की शुरूआत

इसी श्रृंखला में प्राचीन राधाबल्लभ मंदिर में शुक्रवार को फाल्गुन मास की फुलेरा दौज से गुलाल की होली का शुभारंभ हो गया।

Screenshot 1361 बृज के मंदिरों में शुरू हुई होली की धूम, भक्तों ने गुलाल लगाकर की शुरूआत

मंदिर की प्राचीन परंपरा के अनुसार जहां सेवायत गोस्वामियों ने ठाकुर राधाबल्लभ लाल जू की कमर में फेंटा बांधने के साथ ही उनके कपोल यानी गाल पर गुलाल लगाकर एवं होली गायन कर होली खेलने की शुरूआत की गई।

Screenshot 1362 बृज के मंदिरों में शुरू हुई होली की धूम, भक्तों ने गुलाल लगाकर की शुरूआत

वहीं ठाकुरजी की ओर से प्रसादी स्वरूप गुलाल भक्तों पर भी जमकर बरसाया गया।

Screenshot 1363 बृज के मंदिरों में शुरू हुई होली की धूम, भक्तों ने गुलाल लगाकर की शुरूआत

ऐसे में श्रद्धालु भक्तजन भी प्रतीकात्मक रूप में अपने आराध्यदेव के साथ होली खेलते हुए गुलाल में सराबोर हो स्वयं को धन्य महसूस करने लगे।

Related posts

सरकारी कार्यालय पर बच्ची ने लगाई झाडू

kumari ashu

अल्मोड़ा : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गांधी पार्क में किया धरना प्रदर्शन, वेतन वृद्धि और राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग

Neetu Rajbhar

Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों पर लगी पॉक्सो एक्ट की धारा

Rahul