करियर भारत खबर विशेष

राहत: कोरोना काल में अपने पैरेंट्स को खोने वाले बच्चों को मिलेगा एडमिशन, KVS में PM केयर स्कीम के तहत मिलेगा दाख़िला

स्कूल,

कोरोना महामारी ने देश और विदेश में कितना कोहराम मचाया था यह सभी जानते हैं । ऐसे में अब कोरोना में अभिभावकों को खो चुके बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में पीएम केयर स्कीम के तहत एडमिशन दिया जाएगा।

Sars CoV 2 Variants राहत: कोरोना काल में अपने पैरेंट्स को खोने वाले बच्चों को मिलेगा एडमिशन, KVS में PM केयर स्कीम के तहत मिलेगा दाख़िला

यह भी पढ़े

बृज के मंदिरों में शुरू हुई होली की धूम, भक्तों ने गुलाल लगाकर की शुरूआत

 

केवीएस, उन सभी छात्र-छात्राओं को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत प्रवेश देगा, जिन्होंने 1 से 12 तक किसी भी कक्षा के दौरान COVID-19 के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। सभी केंद्रीय विद्यालय को इसकी सूचना दे दी गयी है। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 28 फरवरी, 2022 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

images 1 राहत: कोरोना काल में अपने पैरेंट्स को खोने वाले बच्चों को मिलेगा एडमिशन, KVS में PM केयर स्कीम के तहत मिलेगा दाख़िला

छात्रों को एडमिशन वीवीएन-विद्यालय विकास निधि कैटेगरी के तहत और जिस जिले में केंद्रीय विद्यालय है, उसके जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति पर दिया जाएगा। डीएम द्वारा अधिकतम 10 छात्रों में से हर कक्षा में दो का चयन किया जा सकता है।

 

children राहत: कोरोना काल में अपने पैरेंट्स को खोने वाले बच्चों को मिलेगा एडमिशन, KVS में PM केयर स्कीम के तहत मिलेगा दाख़िला

सरकार के फैसले की वजह से केवीएस की एडमिशन गाइडलाइन्स में बदलाव किया गया है। इसके तहत, देश के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय शाखाओं में तेहरान, मास्को और काठमांडू सहित देश के सभी 1200 स्कूलों को जोड़ा गया है।

 

school childrens राहत: कोरोना काल में अपने पैरेंट्स को खोने वाले बच्चों को मिलेगा एडमिशन, KVS में PM केयर स्कीम के तहत मिलेगा दाख़िला

केवीएस में डिप्टी कमीश्नर द्वारा सभी शाखाओं के क्षेत्रीय अधिकारियों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन प्रवेश योजना के बारे में निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं अब तक,शिक्षा मंत्रालय ने उन 4000 से अधिक छात्रों की सूची भेजी है, जिन्हें केंद्रीय विद्यालय में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभार्थियों के रूप में प्रवेश दिया जाना है। हालांकि यह लिस्ट रिजनल ऑफिसर्स और केवी स्कूल के प्रिंसिपल को पहले ही दी जा चुकी है।

Related posts

ये हैं अनोखी मस्जिद यहां इशारों में पढ़ा जाएगा नमाज

Srishti vishwakarma

CAA का विरोध: प्रदर्शन के दौरान हिंसा के लिए “बाहरी लोगों” की भूमिका का आरोप लगाया

Trinath Mishra

नागरिकता संशोधन बिल: कांग्रेस ने बताया असंवैधानिक, शिवसेना बोली करेंगे विरोध

Trinath Mishra