featured क्राइम अलर्ट देश

Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों पर लगी पॉक्सो एक्ट की धारा

e377c4e8fc864415cbe240ec448e6c751661828662836131 original Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों पर लगी पॉक्सो एक्ट की धारा

Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाल कल्याण समिति की अनुशंसा पर दोनों आरोपियों शाहरूख हुसैन और नईम उर्फ छोटू पर पॉक्सो एक्ट की धाराएं लगा दी है।

ये भी पढ़ें :-

LPG Cylinder Price Reduced: 100 रुपये तक सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए नए रेट्स

दरअसल, दुमका पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने अंकिता के बयान का हवाला देकर उसे बालिग माना था। लेकिन बाद में बाल कल्याण समिति ने अपनी जांच में अंकिता को नाबालिग माना और दुमका एसपी से आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट की धाराएं लगाने की अनुशंसा की।

अंकिता हत्याकांड: केस अब CJM कोर्ट से स्पेशल कोर्ट ट्रांसफर | Ankita murder case: Case now transferred from CJM Court to Special Court | अंकिता हत्याकांड: केस अब CJM कोर्ट से ...

इस बीच अंकिता सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता को किसी अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया था। जलने से उसके शरीर पर मवाद भर गए थे। जिसके कारण उसके अंगों ने धीरे – धीरे काम करना बंद कर दिया था और उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, अंकिता के बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है, उसकी फोरेंसिक जांच करवाई जाएगी।

ankita murder sit formed case transferred to special court for fast hearing police shahrukh - अंकिता हत्याकांड: जल्द सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट में केस ट्रांसफर

केस विशेष अदालत को ट्रांसफर
अंकिता मर्डर केस को सीजेएम कोर्ट से अब स्पेशल कोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया है। ऐसा त्वरित सुनवाई के लिए किया गया है। केस से जुड़े सभी दस्तावेज विशेष अदालत में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। दोनों मुख्य आरोपियों शाहरूख और नईम को पुलिस ने तीन दिनों की रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ कर ये भी पता लगाए जाएगा कि इस कांड में और कितने लोग शामिल हैं ?

Dumka murder case: अंकिता की अंतिम इच्छा जैसे 'मुझे ज़िंदा जलाया, वैसे मेरी तरह ही आरोपी को मारा जाए'

बता दें कि इससे पहले अंकिता मर्डर केस से डीएसपी नूर मुस्तफा को हटा दिया गया था। उनपर झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य लोगों ने शुरू से आरोपी को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था

Related posts

स्कॉटलैंड बना महिलाओं को मुफ्त सैनेटरी उत्पाद देने वाला पहला देश

Nitin Gupta

Weather Updates: दिल्ली का तापमान 46 डिग्री से हो सकता है पार, इन राज्यों में जारी अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

Neetu Rajbhar

राष्ट्रपति ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा आयोजित ‘संविधान दिवस समारोह’ का उद्घाटन किया

mahesh yadav