featured खेल

ICC WomensT20 World Cup 2023: जानिए कब और कहां देखें भारत और वेस्टइंडीज का मैच

ICC WomensT20 World Cup 2023: जानिए कब और कहां देखें भारत और वेस्टइंडीज का मैच

ICC WomensT20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम ने शानदार तरीके से शुरुआत की है। वहीं, आज यानी 15 फरवरी को भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

Mumbai Fire News: मुंबई के कुर्ला इलाके की एक इमारत में लगी आग, एक महिला की मौत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच का मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेलना है। आपको बता दें कि पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम की बात करें तो पहले मैच में इंग्लैंड में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसलिए वेस्टइंडीज की टीम को पहली जीत की तलाश में उतरेगी। इस मायने से ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम हो जाती है।

India vs West Indies Highlights, Women's World Cup 2022: Mandhana,  Harmanpreet set up huge 155-run win over WI W | Hindustan Times

कब खेला जाएगा IND vs WI T20 का मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 वर्ल्ड कप का यह मैच 15 फरवरी, बुधवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा IND vs WI T20 का मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 वर्ल्ड कप का यह मैच न्यूलैंड्स केप टाउन में खेला जाएगा।

IND W vs WI W ICC Womens World Cup 2022 check when where and how to watch  India vs West Indies World Cup match live - IND W vs WI W ICC

कितने बजे शुरू होगा IND vs WI T20 का मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 वर्ल्ड कप का यह मैच शाम 6.30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधा घंटा पहले यानी 6 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं IND vs WI T20 का मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 वर्ल्ड कप का यह मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

Women's World Cup, England vs West Indies Highlights: WI Win Thriller |  Cricket News

दोनों टीमों के संभावित खिलाडी़

भारत
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेनुका सिंह।

वेस्टइंडीज
हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, शेमाइनी कैम्पबेल, शाबिका गजनबी, चिन्नेले हेनरी, चेडेन नेशन, एफी फ्लेचर, जाईदा जेम्स, शामीलिया कोन्नेल, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), शाकेरा सेल्मन।

Related posts

नीतीश ने कहा- ‘पहले मैं नोटबंदी का समर्थक था, लेकिन कितनों को फायदा हुआ?’ तेजस्वी बोले ‘जल्द ही इसे सबसे बड़ा घोटाला भी करार देंगे’

rituraj

Corona Vaccination: एक लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का जश्न मनाएगा Civil Hospital

Shailendra Singh

स्मृति ईरानी के मुकदमे पर दिल्ली HC हुआ सख्त, जयराम और पवन खेड़ा को समन, कहा डिलीट करें अपनी पोस्ट

Rahul