featured देश बिज़नेस

Air India Deal: एयर इंडिया ने की दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन डील, जानें कितनों में हुआ सौदा

1065058 airindia airbus concept up Air India Deal: एयर इंडिया ने की दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन डील, जानें कितनों में हुआ सौदा

Air India Deal: एयर इंडिया ने एविएशन इंडस्ट्री की अबतक की सबसे बड़ी डील की है। एयरलाइन ने एयरबस और बोइंग को कुल मिलाकर 470 विमानों का ऑर्डर दिया है।

ये भी पढ़ें :-

NIA Raid: एनआईए को संदिग्ध ISIS समर्थकों की तलाश, तमिलनाडु व केरल के 60 से अधिक जगहों पर की छापेमापी

एयर इंडिया अमेरिका की कंपनी बोइंग से 220 विमान खरीदने जा रही है। अभी एयरबस के भारत में 470 कमर्शियल फ्लाइट हैं। एयर इंडिया के नए ऑर्डर के बाद भारत में एयरबस के पास कुल 850 विमानों का ऑर्डर हो गया है।

ये कितनी बड़ी डील है
ये सौदा कितना बड़ा है इसका अंदाजा इससे लग सकता है कि चार देशों के प्रमुख भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुअल मैक्रो और बिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक दूसरे को बधाई दी है।

कितने अरब का सौदा होगा ये
ये सौदा 34 अरब डॉलर का होगा और करीब 6.40 लाख करोड़ रुपये इस सौदे के लिए खर्च किए जाएंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की एक घोषणा के मुताबिक, बोइंग और एअर इंडिया एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिसके तहत एअर इंडिया बोइंग से 34 अरब डॉलर में 220 विमान खरीदेगी। इनमें 190 बी737 मैक्स 20 बी787, और 10 बी777एक्स शामिल हैं। समझौते के तहत 70 और विमान खरीदने का विकल्प होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस डील के बाद ट्वीट किया जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुअल मैक्रो को बधाई दी है और कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि इस डील से दोनों देशों को फायदा होने वाला है।

बोइंग एयरप्लेन्स ने भी इस डील पर ट्वीट किया है और एयर इंडिया का स्वागत किया है। एयर इंडिया 10 बोइंग एयरप्लेन्स 777-9s वाले खरीदेगा और इसके जरिए भारत की विश्व के लगभग हर डेस्टिनेशन से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि 777X परिवार में आपका स्वागत है @airindiain 10 777-9 के चयन के साथ। ये हवाई जहाज बिना रुके, बेहतर सुविधा के साथ भारत को दुनिया भर के लगभग किसी भी गंतव्य से जोड़ेंगे। शानदार दिखने वाला हवाई जहाज भी!

Related posts

अब अतिरिक्त नहीं प्रधान सचिव बन गए पीके मिश्रा, बुधवार को संभाला कार्यभार

Trinath Mishra

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जारी किया नया वीडियो कहा-‘हम कीव में हैं, हम हथियार नहीं डालेंगे’, दिया ये नया संदेश

Rahul

दिल्ली आकर बक्सर डीएम ने की खुदकुशी, जाने सुसाइड नोट में क्या लिखी वजह

Rani Naqvi