featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जारी किया नया वीडियो कहा-‘हम कीव में हैं, हम हथियार नहीं डालेंगे’, दिया ये नया संदेश

123 यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जारी किया नया वीडियो कहा-‘हम कीव में हैं, हम हथियार नहीं डालेंगे’, दिया ये नया संदेश

रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव को घेर रही है। दोनों ओर से सेनाओं में संघर्ष तेज होता जा रहा है।

यह भी पढ़े

 

जब यूक्रेन की महिला सांसद ने देश की सुरक्षा के लिए उठाया हथियार

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति का एक ओर वीडियो जारी हुआ है। जिसमें वह यह कहते हुए नज़र आ रहें हैं कि ‘हम कीव में हैं, हम हथियार नहीं डालेंगे’

देखें यह वीडियो

 

गौरतलब है कि रूस की सेना लगातार राजधानी कीव की ओर बढ़ रहे है। तीनों ओर से वो रूस की सेना से घिर रहे है। लेकिन लगातार हमलों के बाद भी राष्ट्रपति जेलेंस्की यूक्रेन में ही डटे हुए हैं।

 

अमेरिका ने छोड़ा साथ

रूस द्वारा यूक्रेन में भारी तबाही मचाने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अमेरिका और नाटो देशों से ये उम्मीद जतायी थी कि रूस के खिलाफ जंग में वे उनकी मदद करेंगे। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन में सेना भेजने से इनकार कर दिया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति का छलका दर्द

जेलेंस्की ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि दुनिया ने हमें जंग में लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है। उन्होंने दुनिया से पूछा, हमारे साथ लड़ने के लिए कौन तैयार है। मुझे कोई नहीं दिख रहा है।

यूक्रेन के मारे गए आम नागरिक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की ने कहा कि ज्मीनई द्वीप की रक्षा करते हुए बॉर्डर पर तैनात यूक्रेनी सेना ने अपनी वीरता का परिचय दिया। वे शहीद हो गए। लेकिन उन्होंने रूसी सेना के आगे सरेंडर नहीं किया। दुर्भाग्य से, हमने अपने 137 नागरिकों समेत 10 सैन्य अधिकारियों को खो दिया।

रूस ने किया यूक्रेन के सैनिकों को मारने का दावा

रूसी सेना को यूक्रेन सेना से कड़ी चुनौती मिल रही है। यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के 800 सैनिक,पांच विमान और छह हेलीकॉप्टर नष्ट कर दिये हैं। यूक्रेन का कहना है कि उसने शुक्रवार को रूस की सेना को अधिक नुकसान पहुंचाया है। रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने शुक्रवार को रूस के 30 टैंकों, 130 आर्मर्ड व्हीकल्स को नष्ट कर डाला। रूसी सेना ने अभी इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की है।

Related posts

अगर लोग बीफ खाना बंद कर दें तो देश में मॉब लिंचिंग रुक जाएगी: RSS नेता

Rani Naqvi

NASA ने रचा इतिहास, धरती को बचाने का टेस्ट सफल, एस्टेरॉयड से टकराया नासा का स्पेसक्राफ्ट, देखें VIDEO

Rahul

गायकवाड़ के बाद इस सांसद ने की एयर इंडिया के कर्मचारी से बदलसूकी!

kumari ashu