हेल्थ

तनाव से इस तरह बिगड़ सकता है अापका मानसिक स्वास्थ्य…

stress तनाव से इस तरह बिगड़ सकता है अापका मानसिक स्वास्थ्य...

नई दिल्ली। आजकल के टाइम में टेंशन एक आदत सी बन गई है हर समय हमारे दिमाग में कुछ न कुछ चलता रहता है, जो हमारी सेहत पर बुरा असर डालता है। कभी-कभी टेंशन बढ़ जाने पर बेचैनी भी होने लगती है। तनाव की वजह से लोग ऐसी चीजें खाना ज्यादा पसंद करने लगते हैं, जिनमें ट्रांसफैट, नमक और चीनी की मात्रा ज्यादा होती है। इन चीजों से मोटापा, दिल के रोग, हाईपरटेंशन और डायबिटीज जैसी बीमारियां होने की आशंका रहती हैं। तनाव व्यक्ति को तंबाकू, शराब व अन्य नशों के लिए भी प्रेरित करता है और नशे की लत लगा देता है।

टेंशन कई तरह की बीमारियों के बढ़ने का कारण बन सकती है। जब हमारा दिमाग किसी ऐसी चीज के बार में सोचता है जिसमें उसका बस नहीं चलता तो उसके अंदर कुछ अलग ही भाव आने लगते हैं। इसलिए तनाव से बचने के लिए या तो हालात को बदलना होगा या उसके प्रति समझ को या फिर शरीर को योग साधना से इस तरह ढ़ालना होगा कि तनाव का आपके शरीर पर असर न पड़े।”

पाॅजीटिव सोचने की करें कोशिश

“हर स्थिति के दो पहलू होते हैं। समझ बदलने का अर्थ है कि किसी हालात को दूसरे नजरिए से देखना। यह बिल्कुल पानी के आधे भरे हुए गिलास को देखने की तरह है, उसे आधा भरा या आधा खाली भी माना जा सकता है। हो सकता है, हर हालत को बदलना संभव न हो। जैसे अगर आपकी नौकरी बेहद तनावपूर्ण है, लेकिन नौकरी छोड़ना हमेशा संभव नहीं होता।”

mind 1 तनाव से इस तरह बिगड़ सकता है अापका मानसिक स्वास्थ्य...

काउंसलिंग हो सकती है मददगार

“हालात के बारे में दूसरे पहलू से सोचने को एलोपैथिक भाषा में कॉजिनिटिव बेहेवियरल थैरेपी कहा जाता है, यह शब्द अयुर्वेद से लिए गए हैं। भगवत गीता में भगवान कृष्ण ने अर्जुन को इस कॉजिनिटिव बेहेवियरल थेरेपी के बारे में सलाह दी थी। काउंसलिंग के साथ ही हम शरीर को इस तरह से ढाल सकते हैं कि तनाव का हम पर असर ना हो। प्राणायाम, ध्यान और नियमित व्यायाम की कला सीख कर हम ऐसा कर सकते हैं।”

health 1 तनाव से इस तरह बिगड़ सकता है अापका मानसिक स्वास्थ्य...

हार्ट अटैक के साथ अन्य बीमारियों को खतरा

“शोध में यह बात सामने आई है कि गुस्सा, द्वेष और आक्रामकता दिल के रोगों का नया खतरा बन कर उभर रहे हैं। यहां तक कि गुस्से की हालत को दोबारा याद करने से भी दिल का दौरा प्रोत्साहित होता है। शोध में यह भी पाया गया है कि अगर डॉक्टर आईसीयू में बेहोश मरीज के सामने नकारात्मक बातें करने की बजाय सकारात्मक बातें करें तो उसके नतीजे बेहतर निकलते हैं।”

heart attack तनाव से इस तरह बिगड़ सकता है अापका मानसिक स्वास्थ्य...

 

योग और ध्यान से मिलेगी राहत

आध्यात्मिक दावा का अभ्यास करने का सबसे बेहतर तरीका है अपने विचारों, बोलों और क्रियाओं में मौन को लाना। प्राकृति माहौल में शांत मन से केवल सैर करते हुए और प्राकृति की सुंदर आवाजों को सुनते हुए बिताना 20 मिनट के ध्यान के बराबर प्रभावशाली होता है। 20 मिनट के ध्यान से वही मानसिक ऊर्जा प्राप्त होती है जो सात घंटे की नींद से मिलती है।

health तनाव से इस तरह बिगड़ सकता है अापका मानसिक स्वास्थ्य...

Related posts

चुइंग गम से हो सकता है आपको खतरा!

kumari ashu

स्ट्रेस को दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स…

Anuradha Singh

भारत ने सबके लिए स्‍वास्‍थ्‍य कवरेज का लक्ष्‍य हासिल करने के लिए तेजी से उपाय किए

mahesh yadav