Breaking News featured यूपी राज्य

पति ने पत्नी से मांगे 50 हजार, पत्नी के मना करने पर दिया ”तीन तलाक”

talak पति ने पत्नी से मांगे 50 हजार, पत्नी के मना करने पर दिया ''तीन तलाक''

बरेली। देश में तीन तलाक के कानून के अभाव के चलते तलाक देने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला यूपी के बरेली से सामने आया है जहां तरन्नुम नाम की एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर अपनी दो साल की शादीशुदा जिंदगी को एक झटके में खत्म कर दिया। पीड़ीत महिला का आरोप है कि उसका पति कथित तौर पर उसके साथ मारपीट करता था और उसने उससे 50 हजार रुपये की मांग की थी। महिला ने बताया कि मुझे अपने घर से दहेज लाने के लिए हमेशा धमकाता रहता था और वो रोज सुबह उठकर मुझे मारता था, यहां तक की उसने कई बार मुझे जान से मारने की  कोशिश भी की थी।talak पति ने पत्नी से मांगे 50 हजार, पत्नी के मना करने पर दिया ''तीन तलाक''

महिला ने बताया कि जब वो अपने परिवार से मिलने मायके गई हुई थी तो वहां भी उसके पति ने लड़ाई करनी शुरू कर दी और उसे मारने की कोशिश की। जब मेरे पिता ने बीच बचाव किया तो मेरे पति ने नहीं मारा, उसके बाद महिला के पति जोर से चिल्लाया और उसने महिला को तीन तलाक देकर निकाह खत्म कर लिया। इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया है। ऐसा कोई कानून नहीं है कि जो हमें चोट पहुंचाए। बता दें कि तरन्‍नुम और रफीक की शादी साल 2016 मई में हुई थी।

गौरतलब है कि लोकसभा ने 28 दिसंबर को तीन तलाक को गैरकानूनी करार देते हुए इसका इस्तेमाल करने वाले मुस्लिम पतियों को तीन साल की सजा के प्रावधान वाले विधेयक को पारित कर दिया था। इससे पहले सरकार ने विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया। मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2017 ध्वनिमत से पारित किया गया है,लेकिन ये बिल विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा में लटका पड़ा है। बताते चलें कि पिछले एक सप्‍ताह में तीन तलाक के सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश से ही सामने आएं हैं, जिसमे सुप्रीम कोर्ट तीन तलाक को पहले ही गैर कानूनी घोषित कर चुका है।

Related posts

कोरोना केसों में लगातार आ रही कमी, 24 घंटे में आए 1.31 लाख नए केस

Rahul

बसईदारापुर के ईएसआईसी अस्पताल में आज लगी मामूली आग को तुरंत बुझा दिया गया

bharatkhabar

आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे यूपी के ये बस स्टेशन, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra