featured दुनिया देश

अमेरिका में स्थित पाकिस्तान एम्‍बेसी के बाहर अमेरिका में रह रहे भारतीय और बलूच लोगों ने किया प्रदर्शन

Kulbhushan Jadhav

वांशिगटन। सोमवार को अमेरिका में स्थित पाकिस्तान एम्‍बेसी के बाहर अमेरिका में रह रहे भारतीय और बलूच लोगों ने प्रदर्शन किया। कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान ने जो व्यवहार किया उसको लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने पाक को लेकर चप्पल चोर के नारे भी लगाए। इतना ही नहीं वो पाक को देने के लिए चप्पल भी लाए। उन्होंने कहा कि पाक ने जाधव की पत्नी की चप्पल तक चुरा ली वो भी उस वक्त जब वो परेशान थी। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पाक इन चप्पल का भी इस्तेमाल करेंगें उन्होंने कहा कि पाक का मतलब है कि अमेरिका से डॉलर ले और भारत के चप्पल खाए।

Kulbhushan Jadhav
Kulbhushan Jadhav

बता दें कि वांशिगटन में एक प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों में से एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि पाक की गंदी सोच का अंदाजा जाधव की मां और पत्नी के साथ किए गए व्यवहार से लगाया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल 35 दिसंबर को जाधव की मां और पत्नी उनसे मिलने इस्लामाबाद की जेल गए थे। इस मुलाकात के दौरान पाक ने जाधव की पत्नी की चप्पल उतरवा ली थी। इतना ही नहीं टेलीकॉम बातचीत के दौरान भी उनको काफी परेशान किया गया।

वहीं इसके बाद पाक का कहना था कि उसने जाधव की पत्नी की चप्पल फॉरेंसिक जांच के लिये भेज दी है, ताकि उनमें पाई गई कथित संदिग्ध वस्तु की प्रकृति का निर्धारण किया जा सके। हालांकि बाद में उसमें कुछ नहीं निकला था। इस मामले में सुषमा ने सदन में दिए बयान में कहा था कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग में कहीं कोई चिप नहीं दिखा लेकिन पाकिस्तान ने चिप से जासूसी के आरोप लगाए।

Related posts

दो दिवसीय दौरे पर औली पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू, जवानों के साथ खूबसूरत वादियों में की सैर

Rani Naqvi

सुब्रमण्यम स्वामी की याचिक पर SC ने तुरंत सुनवाई से किया इनकार, राम मंदिर में मांगा था पूजा का अधिकार

Ankit Tripathi

रणबीर कपूर के “संजू” टीजर ने यू-ट्यूब पर तोड़े सारे रिकॉर्ड मचाया तहलका

mohini kushwaha