वांशिगटन। सोमवार को अमेरिका में स्थित पाकिस्तान एम्बेसी के बाहर अमेरिका में रह रहे भारतीय और बलूच लोगों ने प्रदर्शन किया। कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान ने जो व्यवहार किया उसको लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने पाक को लेकर चप्पल चोर के नारे भी लगाए। इतना ही नहीं वो पाक को देने के लिए चप्पल भी लाए। उन्होंने कहा कि पाक ने जाधव की पत्नी की चप्पल तक चुरा ली वो भी उस वक्त जब वो परेशान थी। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पाक इन चप्पल का भी इस्तेमाल करेंगें उन्होंने कहा कि पाक का मतलब है कि अमेरिका से डॉलर ले और भारत के चप्पल खाए।
बता दें कि वांशिगटन में एक प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों में से एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि पाक की गंदी सोच का अंदाजा जाधव की मां और पत्नी के साथ किए गए व्यवहार से लगाया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल 35 दिसंबर को जाधव की मां और पत्नी उनसे मिलने इस्लामाबाद की जेल गए थे। इस मुलाकात के दौरान पाक ने जाधव की पत्नी की चप्पल उतरवा ली थी। इतना ही नहीं टेलीकॉम बातचीत के दौरान भी उनको काफी परेशान किया गया।
वहीं इसके बाद पाक का कहना था कि उसने जाधव की पत्नी की चप्पल फॉरेंसिक जांच के लिये भेज दी है, ताकि उनमें पाई गई कथित संदिग्ध वस्तु की प्रकृति का निर्धारण किया जा सके। हालांकि बाद में उसमें कुछ नहीं निकला था। इस मामले में सुषमा ने सदन में दिए बयान में कहा था कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग में कहीं कोई चिप नहीं दिखा लेकिन पाकिस्तान ने चिप से जासूसी के आरोप लगाए।