featured देश

कोरोना केसों में लगातार आ रही कमी, 24 घंटे में आए 1.31 लाख नए केस

corona virus 6 कोरोना केसों में लगातार आ रही कमी, 24 घंटे में आए 1.31 लाख नए केस

कोरोना केसो में अब लगातार कमी देखने को मिल रही है। आंकड़ो को देख ऐसा कहा जा सकता है कि देश अब कोरोना की दूसरी लहर से निकल रहा है।

24 घंटे में आए 1.31 लाख नए केस

corona 4 कोरोना केसों में लगातार आ रही कमी, 24 घंटे में आए 1.31 लाख नए केस

पिछले 24 घंटों में भारत में 1 लाख 31 हजार 371 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि 2706 लोगों की जान गई है। हालांकि अब कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है। इससे पहले कोरोना से होने वाली लोगों की मौतों की संख्या ज्यादा थी।

कम हो रही कोरोना की दूसरी लहर

रोजाना कोरोना के नए केस अब कम हो रहें है। जिससे यह साफ पता चलता है कि अब देश कोरोना की दूसरी लहर से बाहर निकल रहा है। एक तरफ जहां कोरोना के नए मामले कम हुए हैं तो वहीं मृत्यु दर में भी कमी आई है। जिसके चलते एक्टिव केस भी कम हो रहें है। हालांकि अभी भी 16 लाख 42 हजार 832 लोगों का इलाज चल रहा है।

 

राजधानी में आए सबसे कम केस

corona rajasthan 1584589146 6861545 835x547 m कोरोना केसों में लगातार आ रही कमी, 24 घंटे में आए 1.31 लाख नए केस

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस में लगातार कमी आ रही है। नए मामलों में कमी आने के कारण रिकवरी रेट बढ़कर 97.67 फीसदी हो गया है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 487 नए केस सामने आए जब कि 45 लोग कोरोना से जंग हार चुके। राजधानी दिल्ली में 16 मार्च के बाद यह एक दिन में सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना के केसो की कमी को देखते हुए अब राजधानी दिल्ली में कुछ चीजे अनलाॅक हो रही हैं । ताकि लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Related posts

Breaking News

6 सितंबर तक लगा लॉकडाउन, मौतों से मचा हाहाकार..

Rozy Ali

कर्नाटक: सोमवार तक कार्यवाही स्थगित, राज्यपाल के आदेश का दो बार हो चुका उलंघन

bharatkhabar