December 12, 2023 12:34 am
featured देश

जम्मू-कश्मीर राज्य में पाकिस्तान की ओर से घुसे सैकड़ो आतंकी

terrorist active in jammu and kashmir जम्मू-कश्मीर राज्य में पाकिस्तान की ओर से घुसे सैकड़ो आतंकी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि राज्य में 200 से 300 आतंकवादी सक्रिय हैं। बकौल पुलिस महानिदेशक, पाकिस्तान ने सर्दियां शुरू होने से पहले अधिक से अधिक संख्या में आतंकवादियों को राज्य में दाखिल कराने के लिए सीमापार से गोलीबारी तेज कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में सीमा पार से बड़ी संख्या में आतंकवादी राज्य में घुसने में कामयाब रहे हैं, जबकि घुसपैठ निरोधक व्यवस्था ने कई घुसपैठियों का सफाया कर उनकी कई कोशिशें विफल कर दी हैं।

बता दें कि सिंह ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सीमावर्ती पुंछ जिले के अपने दौरे में संवाददाताओं से कहा, ‘(जम्मू कश्मीर में) सक्रिय आतंकवादियों की संख्या 200 से 300 तक है। यह आंकड़ा सामान्यत: स्थिर नहीं रहता है और ऊपर-नीचे होता रहता है।’ पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर क्षेत्रों में बड़ी संख्या में संघर्ष विराम उल्लंघन हो रहा है। (अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप) कनाचक, आर एस पुरा और हीरानगर में और पुंछ, राजौरी, उरी, नांबला, करनाह और केरन में नियंत्रण रेखा पर ऐसा हो रहा है।’

वहीं उन्होंने कहा, ‘इन संघर्षविराम उल्लंघनों का लक्ष्य (सर्दियां शुरू होने से पहले) अधिक से अधिक आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर में दाखिल कराना है। हमारा घुसपैठ निरोधक प्रबंध बहुत मजबूत है और हाल के समय में घुसपैठ के कई प्रयास विफल किए गए हैं।’ सिंह ने कहा, ‘इस तरफ आने के बाद कुछ मुठभेड़ हुई और कुछ आतंकवादियों का सफाया भी हुआ। गुलमर्ग सेक्टर में दो पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार किए गए और गांदेरबल में चार दिन के अभियान में दो आतंकवादी मारे गए।’

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर कुछ आतंकवादी देखे गए हैं और हमने उनके खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद राज्य की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि जम्मू, लेह और कारगिल में स्थिति शांतिपूर्ण है तथा कश्मीर में चीजें सुधर रही हैं।

Related posts

भाजपा आज मनाएगी पूरे देश में महाराष्ट्र की जीत का जश्न

shipra saxena

पीड़ित परिजनों से मिले सुनील भराला, मुआवजा और सरकारी नौकरी का दिया आश्वासन

Pradeep sharma

केंद्र व जम्मू एवं कश्मीर सरकार को एनएचआरसी का नोटिस

bharatkhabar