देश Breaking News

कोलकाता से ढाका के बीच बस सेवा की हुई शुरूआत

dhaka bus service कोलकाता से ढाका के बीच बस सेवा की हुई शुरूआत

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आई बांग्लागदेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दोनो देशों के रिश्ते प्रगाढ़ करने के लिए 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
दोनों दोस्ती को मजबूत करने के लिए कोलकाता से ढ़ाका के बीच बस की शुरूआत की गई। दोनों देशों के लोगों को जोड़ने वाली बस सेवा को प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना ने हरी झंडी दी। मोदी के अलावा इस मौके पर कई सारे राजनेता मौजूद थे।

dhaka bus service कोलकाता से ढाका के बीच बस सेवा की हुई शुरूआत
गौरतलब है कि इससे पहले कोलकाता- ढाका -अगरतला के बीच बस सर्विस शुरू की गई थी। इस सेवा से कोलकाता से अगरतला के बीच की दूरी तकरीबन एक हजार किलोमीटर कम हो गई है। पहले सड़क मार्ग द्वारा कोलकाता से अगरतला जाने में करीब 1650 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी, लेकिन बांग्लादेश होकर यह बस जाने से यह दूरी मात्र 650 किमी हो गई थी।

 

Related posts

यूरो 2016 : जर्मनी को हरा फाइनल में पहुंचा फ्रांस

bharatkhabar

नए इनकम टैक्स स्लैब पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पूछे गए सवाल, जाने क्या थे उनके जवाब

Rani Naqvi

कोरोना की चपेट में आये भोजपुरी सुपरस्टार, लखनऊ स्थित पीजीआई में भर्ती

Aditya Mishra