featured देश

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2019 की मतगणना शुरू, जाने अब तक का रूझान

DUSU Results दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2019 की मतगणना शुरू, जाने अब तक का रूझान

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2019 की मतगणना शुक्रवार को शुरू हो चुकी है। मतगणना के शुरुआती रुझानों को देखें तो आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) डूसू के केंद्रीय पैनल की सभी चार सीटों पर आगे चल रही है। सूत्रों ने अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि डूसू चुनाव के लिए मतगणना सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होनी थी लेकिन उम्मीदवारों के देर से आने के कारण यह करीब दो घंटे की देर से शुरू हुई।

बता दें कि जिन स्क्रीन्स पर लाइव मतगणना दिखाई जा रही थी उसमें तकनीकी खामी आ गई जिसके बाद उम्मीदवारों ने उसे ठीक करने की मांग की। एक स्क्रीन के शुरू होने के बाद मतगणना करीब साढ़े दस बजे शुरू हुई। शुरुआत में केवल एक ईवीएम के मतों की गिनती की गई, लेकिन बाद में सभी स्क्रीन काम करने लगे और फिर चार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर मतगणना शुरू हुई।

सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक रुझानों के मुताबिक, 45 ईवीएम की मतगणना के बाद एबीवीपी सभी चारों सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस से संबद्ध भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) दूसरे स्थान पर रहा। दिल्ली विश्वविद्यालय में गुरुवार को 39.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो पिछले साल से चार प्रतिशत कम है। नतीजों की घोषणा आज होगी। 

वहीं ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों के बीच डूसू के चार पदों के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में चार महिलाओं समेत 16 उम्मीदवार मुकाबले में थे और 52 मतदान केंद्र बनाए गए। चुनाव में 1.3 लाख से अधिक छात्र मतदान के पात्र थे। छात्र संघ चुनावों के लिए 144 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया और कॉलेज यूनियन चुनावों के लिए 137 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया।

Related posts

अफरीदी के बयान पर बोले राजनाथ सिंह -कश्मीर भारत का था, है और रहेगा

mahesh yadav

फरीदाबाद। कमरे में अंगीठी लगाकर सो रहे पुरे परिवार की दम घुटने से मौत

Aman Sharma

बीजेपी के नेता और सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने किया CAA के विरोध का समर्थन

Rani Naqvi