Breaking News featured यूपी

कानपुर: धागा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा धमाका, करोड़ों के नुकसान की आशंका

कानपुर: धागा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा धमाका, करोड़ों के नुकसान की आशंका

कानपुर: कानपुर के रायपुर की प्लास्टिक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में आग शार्ट सर्किट से लगी थी। आग लगने से करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है। फैक्ट्री में आग देर रात करीब 11 बजे के आसपास लगी थी। जिस कंपनी में यह हादसा हुआ है वह कंपनी प्लास्टिक की बोतले गला कर धागा बनाने का काम करती है।

आग से सिलेंडर में ब्लास्ट

प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने के बाद फैक्ट्री में रखे सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। मौके की जानकारी होने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव का कार्य शुरू किया।

आग से दो प्लांट पूरी तरह से जले

आग लगने के बाद दो प्लांट पूरी तरह से जलकर राख हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद आठ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। राहत बचाव कार्य टीम ने बताया अभी तक कंपनी को करोड़ों रुपए के नुकसान होने की आशंका है। अब आगे की जांच में ही पूरी बात स्पष्ट हो पाएगी।

Related posts

घट सकता है दिल्ली मेट्रो का किराया- सूत्र

Pradeep sharma

Jammu Kashmir: बारामूला में आतंकियों ने मस्जिद में अजान पढ़ते रिटायर्ड SSP की गोली मारकर की हत्या

Rahul

नील गाय के आतंक से किसान हुआ परेशान

kumari ashu