featured देश

CBI अधिकारियों के लिए आदेश जारी, CBI में ड्रेस कोड लागू करने के आदेश

cbi CBI अधिकारियों के लिए आदेश जारी, CBI में ड्रेस कोड लागू करने के आदेश

CBI के अधिकारी अब अपनी ड्यूटी के दौरान जींस, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज नहीं पहन सकेंगे।

ये भी पढ़ें: कब पड़ रही है अपरा एकादशी 

जी हां CBI के नए चीफ सुबोध कुमार जायसवाल ने पद संभालते ही ड्यूटी के दौरान अधिकारियों या स्टाफ के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया है। CBI की छवि को और निखारने के उद्देश्य से CBI के तमाम अफसरों को इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

‘कर्मचारी दफ्तर में फॉर्मल कपड़े ही पहनेंगे’

बता दें कि CBI डायरेक्टर ने आदेश दिया है कि एजेंसी के हर एक अधिकारी, कर्मचारी दफ्तर में फॉर्मल कपड़े ही पहनेंगे। उन्होंने कहा कि अब ऑफिस में जींस, टी-शर्ट्स और स्पोर्ट्स शूज नहीं चलेंगे।

पुरुष अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि उन्हें शेविंग करके ही ऑफिस आना होगा। वहीं महिला अफसरों को ड्यूटी के दौरान केवल साड़ी, सूट और फॉर्मल शर्ट पहनने का आदेश है।

‘निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए’

नए आदेश के मुताबिक CBI अधिकारियों को फॉर्मल कॉलर वाली शर्ट, ट्राउजर और जूते पहनने की इजाजत है। इस आदेश में देशभर में CBI की सभी ब्रांच के प्रमुखों को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इन निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। CBI अधिकारियों ने बताया कि ये एक संतुलित आदेश है क्योंकि एक पेशेवर जांच एजेंसी के रूप में हर एक अधिकारी, कर्मचारी को फॉर्मल ड्रेस पहनने की ही जरूरत होती है

कौन हैं सुबोध कुमार जायसवाल ?

बता दें कि 1985 बैच के IPS अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल ने बुधवार को CBI डायरेक्टर का प्रभार संभाला। उन्हें दो साल के लिए CBI प्रमुख नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जायसवाल CBI के अंदर कुछ और महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव कर सकते हैं।

Related posts

अनजान कॉलर बना मसीहा, 20 किशोरियों को बालिका वधु बनने से बचाया

Shailendra Singh

फतेहपुर पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का इनामिया, इस जुर्म से बना था बदमाश

Shailendra Singh

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इशरत को सुनने पड़ रहे इस तरह के ताने

Rani Naqvi