featured Breaking News देश यूपी

अखिलेश की सख्ती के बाद हरकत में यूपी पुलिस, बुलंदशहर गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

BUlandshar अखिलेश की सख्ती के बाद हरकत में यूपी पुलिस, बुलंदशहर गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को बुलंदशहर सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी सहित उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार करने का दावा किया। बुलंदशहर में बीते महीने एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया था।

BUlandshar

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सोमवार देर रात ट्वीट कर राजस्थान गैंग के सरगना सलीम बावरिया की गिरफ्तारी के बारे में बताया। अधिकारियों ने बताया कि उप्र पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इस मामले में मुख्य आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार किया है। बावरिया से मिली जानकारी के आधार पर उसके दो सहयोगियों जुबैर और साजिद चमारिया को भी गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। अखिलेश ने सख्ती दिखाते हुए निर्देश दिए थे कि मामले के दोषियों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाए। वहीं इस घटना के बाद लगातार वह अधिकारियों के संपर्क में थे।

इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने घटना को लेकर सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी और इस पर स्थिति रिपोर्ट मांगी थी। यह वारदात 29 जुलाई को बुलंदशहर के एनएच-91 पर हुई थी। मेरठ के आईजी सुजित पांडे ने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद सलीम अपने दोनों सहयोगियों के साथ किठोर भाग गया और वहीं से ये तीनों अलग हो गए।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में इन्होंने राजमार्गों पर इस तरह के दो दर्जन से अधिक अपराध करने की बात कबूली है। सामूहिक दुष्कर्म पीड़ितों ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाने से पहले थोड़े और समय की मांग की है। मां और बेटी को सोमवार को अपना बयान दर्ज कराना था, लेकिन लड़की की हालत ठीक नहीं होने की वजह से बयान रिकॉर्डिग का समय आगे बढ़ा दिया गया।

Related posts

कैग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा 20 करोड़ बाटनें के लिए 15 करोड़ का खर्च

Srishti vishwakarma

तालिबानियों से लिया गया धमाके का बदला, हवाई हमले में 26 ढ़ेर

Breaking News

MLC उपचुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म। इन नामों पर लग सकती हैं मुहर

Rahul