Breaking News featured देश राज्य

कौशल विश्वविद्यालय के हुए समझौता को सराहा गया

कौशल विश्वविद्यालय

भारत का पहला कौशल विश्वविद्यालय श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (SVSU) के साथ समझौता ज्ञापन में प्रवेश के लिए सम्मानित किया गया हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा लॉन्च किया गया था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कौशल भारत मिशन के सपने को आगे बढ़ाने के लिए काम किया।

कुलपति श्री राज नेहरू और रजिस्ट्रार डॉ R.S. राठौर के बेहतर नेतृत्व में svsu की टीम सराहनीय कार्य कर रही है, इसे स्वीकार करने का मैं भी अवसर लेता हूं

कुलपति श्री राज नेहरू की मौजूदगी में रजिस्ट्रार आरएस राठौर, असिस्टटेंट श्री रवि सिन्हा, उप निदेशक और एसवीएसयू और सीएसएल की टीम मिलर बेहतर काम किया।

Related posts

जयपुर को द्रव्यवती रिवर फ्रंट की मिली सौगात, वसुंधरा राजे ने किया लोकार्पण

rituraj

कल से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल

Samar Khan

21 मई से 21 जून तक ‘अमृत योग’ मनाएगी यूपी सरकार, करोड़ों लोगों को जोड़ने की योजना

Rahul