featured देश राजस्थान राज्य

जयपुर को द्रव्यवती रिवर फ्रंट की मिली सौगात, वसुंधरा राजे ने किया लोकार्पण

जयपुर को द्रव्यवती रिवर फ्रंट की मिली सौगात, वसुंधरा राजे ने किया लोकार्पण

नई दिल्ली: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार रात को राजधानी जयपुर की जीवन रेखा मानी जाने वाली द्रव्यवती नदी सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के 16 किलोमीटर क्षेत्र में नदी के सौंदर्यकरण लोकार्पण कर दिया। नदी के सुंदरीकरण का काम टाटा कंपनी ने किया है, जिसकी लागत 3000 करोड़ से अधिक आई है। अभी तक नदी का कार्य पूरा नहीं हुआ है, लेकिन 16 किलोमीटर में नदी को तैयार किया जा चुका है।

 

rajasthan जयपुर को द्रव्यवती रिवर फ्रंट की मिली सौगात, वसुंधरा राजे ने किया लोकार्पण

 

ये भी पढें:

 

ताना मारकर जसप्रीत बुमराह ने बराबर किया राजस्थान पुलिस से हिसाब !
राजस्थानः वसुन्धरा राजे ने राष्ट्रपिता को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

वसुंधरा ने कहा कि जयपुर की लाइफलाइन को पुनर्जीवित करने का मेरा संकल्प पूरा हुआ। साल 2014 में देखा गया उनका सपना आज पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि मुझे जब यहां गंदे नाले से गुजरना पड़ता था तभी मैंने इसे फिर से जयपुर की जीवनदायिनी द्रव्यवती नदी के रूप में पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया था। द्रव्यवती आज वापस आ गई है और यह हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है।

 

राजे ने कहा कि द्रव्यवती नदी परियोजना वास्तव में जयपुर की जीवनदायिनी साबित होगी। उन्होंने जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर नगर निगम एवं टाटा प्रोजेक्ट्स लि. से जुड़े अधिकारियों को बधाई दी।

 

मुख्यमंत्री ने लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद जयपुरवासियों से कहा कि अब सभी अपने बच्चों, पोते-पोतियों, नातिन के साथ यहां आएं एवं इस रिवर फ्रंट का आनंद लें। उन्होंने कहा कि अब जयपुर के लोगों की जिम्मेदारी है कि द्रव्यवती नदी के इस पुनर्जीवित रूप को बरकरार रखते हुए इसे साफ-सुथरा और सुंदर रखेंगे, ताकि बाहर से लोग आकर इसकी खूबसूरती को निहार सकें।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडः सीएम ने गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की
उत्तराखंडःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गांधी जयंती पर पदयात्रा की

 

By: Ritu Raj

Related posts

प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को हास्यास्पद

Rani Naqvi

राहुल गांधी ने किसान प्रदर्शनकारियों से की अपील, कहा- वह एक इंच पीछे नहीं हटें, हम सभी उनके साथ हैं

Aman Sharma

भाजपा सांसद ओम बिड़ला होंगे लोकसभा स्पीकर, कोटा से हैं सांसद

bharatkhabar