Breaking News featured देश

भारत पर मंडराया आतंक का खतरा, 250 आतंकियों ने घाटी में की घुसपैठ

home ministry sources says around 250 terrorist still present in valley भारत पर मंडराया आतंक का खतरा, 250 आतंकियों ने घाटी में की घुसपैठ

नई दिल्ली। उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर लगभग 50 से ज्यादा आतंकिओं को मार गिराया था जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में अभी तक दो और आतंकी हमले हो चुके हैं। जिसमें बारामूला और पंपोर आतंकी हमला शामिल है। वहीं सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनावों के बीच लगातार ऐसी खबर आ रही थी कि नवरात्र, दशहरा या दीवाली के दौरान भारत पर बड़ा आतंकी हमला हो सकता है जिसके चलते कई जगहों पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। लेकिन गृह मंत्रालय के सूत्रों से खबर मिली है कि कश्मीर घाटी में 250 आतंकी मौजूद है जिनमें से आधे से अधिक आतंकी पाकिस्तानी और 107 आतंकी स्थानीय कश्मीर घाटी के हैं।

home-ministry-sources-says-around-250-terrorist-still-present-in-valley

इसके साथ ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये आतंकी भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से पहले ही अपनी घुसपैठ कर चुके हैं। ये आतंकी लश्कर ए तैयबा, जैश और हिज्बुल के बताएं जा रहें हैं। खुफिया एंजेंसी के मुताबिक ये आतंकी अपने आपको लोगों की नजरों से बचाने के लिए ये पाक रेंजर्स की वर्दी में घूम रहें है जिन्हें पाकिस्तान में बैठे आतंकी आका निर्देश दे रहें हैं।

गौरतलब है कि इस समय त्योहारों को लेकर बाजारों, मंदिरों, दुर्गा पंडालों, विजयदशमी के चलते कई जगह रामलीला कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसके चलते गृह मंत्रालय ने पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है ताकि भारत पर मंडरा रहें आतंकी हमले को टाला जा सकें। इसके साथ ही सरकार ने मस्जिदों, मंदिरों, जुलूस और विवादित स्थलों पर ज्यादा सावाधानी बरतने और उकसाने वाले नारों से सतर्क रहने की हिदायत दी है।

Related posts

चीन ने समुद्र में उतारा पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत

mohini kushwaha

आतंकियों के निशाने पर दिल्ली सहित कई शहर, जारी हुआ अलर्ट

shipra saxena

प्रदेश सरकार की 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की समय-सीमा बढ़ाने की सिफारिश पर केंद्र सरकार की लग सकती है मुहर 

Shubham Gupta