देश featured

आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी करके सरकार ने बढ़ाया सशक्त- राज्यवर्धन राठौड़

rajyavardhan singh rathore 2 3 आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी करके सरकार ने बढ़ाया सशक्त- राज्यवर्धन राठौड़

नई दिल्ली।  जन स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण भारत के कोने-कोने तक पहुंचाने में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उनके मानदेय में बढ़ोतरी करके उनके प्रोत्साहन में अहम भूमिका अदा की है। इस मामले में केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से कहा गया है कि जन स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण भारत के कोने-कोने तक पहुंचाने में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने हमेशा से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके मानदेय में उल्लेखनीय वृद्धि करके हमारी सरकार ने उन्हें और समर्थ और सशक्त बनाने का काम किया है।

राज्यवर्धन राठौड़
राज्यवर्धन राठौड़

आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 3000 रूपये से बढ़ा कर 4500 रूपये करने का फैसला किया है। आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ये उपहार नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए दिया गया है। ऐप पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 2250 रूपये था, उन्हें अब 3500 रूपये मिलेगा।

आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 1500 रूपये के स्थान पर 2250 रूपये मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कहा, ‘यह बढ़ा हुआ मानदेय अगले माह यानी एक अक्तूबर से लागू हो जायेगा। अर्थात नवंबर से आपको नया पैसा या तनख्वाह या मानदेय मिलेगा।’ उन्होंने जोर दिया कि यह बढ़ी राशि केंद्र सरकार के हिस्से की है।

ये भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान किसानों के लिए बड़ा कदम- राज्यवर्धन राठौड़

Related posts

कद के मुताबिक पद ना मिलने से नाराज हुए नितिन पटेल, दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

Vijay Shrer

इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, होगी मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई

Aditya Mishra

Breaking News