featured दुनिया

सीरिया में 15 रूसी सैनिकों के मारे जाने पर अफसोस: बेंजामिन नेतन्याहू

सीरिया में 15 रूसी सैनिकों के मारे जाने पर अफसोस: बेंजामिन नेतन्याहू

नई दिल्ली:इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन कर इजरायली हमले के दौरान सीरियाई सेना द्वारा रूसी विमान को निशाना बनाए जाने से 15 रूसी सैनिकों के मारे जाने पर संवेदना व्यक्त की है। इजरायली और रूसी अधिकारियों के मुताबिक, सीरिया के लताकिया में इजरायली वायु सेना के हमले के दौरान 15 सदस्यों वाले रूसी विमान को सीरियाई मिसाइलों द्वारा मार गिराए जाने के बाद नेतन्याहू और पुतिन के बीच फोन पर वार्ता हुई।

 

Benjamin Netanyahu सीरिया में 15 रूसी सैनिकों के मारे जाने पर अफसोस: बेंजामिन नेतन्याहू

 

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली महिला आयोग ने 50 साल की महिला को भाईयों की कैद से छुड़ाया, दो साल से थी कैद
उत्तर प्रदेशः दिल्ली रेलवे बोर्ड का फर्जी अधिकारी बताने वाला गिरफ्तार हुआ

 

इससे पहले मंगलवार को इजरायली सेना ने कहा था कि चार इजरायली एफ-16 विमानों द्वारा किए गए हमले का मकसद ईरान से लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह तक हथियारों की आपूर्ति को रोकना था। इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री ने रूसी सैनिकों की मौत पर अफसोस जाहिर किया है और कहा है कि विमान को मार गिराए जाने के लिए सीरिया जिम्मेदार है।”

 

बयान में कहा गया कि बातचीत के दौरान नेतन्याहू ने सीरिया में तीन वर्षो से इजरायल और रूस के बीच चल रहे सैन्य समन्वय के महत्व पर जोर दिया। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजरायल इस घटना के बारे में जुटाई गई जानकारियों को रूस के साथ साझा करने के लिए तैयार है।

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
दिल्ली के सीमापुरी इलाके में सात साल की बच्ची से दरिंदगी,आरोपी गिरफ्तार

 

By: Ritu Raj

Related posts

आपसी फूट से तीन धड़ों में बंटती दिख रही है ‘आप’!

Rahul srivastava

7वें वेतन आयोग से 1 करोड़ से अधिक को लाभ : जेटली

bharatkhabar

सेल्फी प्रेमियों के लिए बुरी खबर हो सकते है इस गंभीर बीमारी का शिकार

mohini kushwaha