featured Breaking News देश राज्य

कद के मुताबिक पद ना मिलने से नाराज हुए नितिन पटेल, दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

Patel 1 कद के मुताबिक पद ना मिलने से नाराज हुए नितिन पटेल, दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं और बीजेपी को जीत भी हासिल हो गई है, लेकिन सियासी पारा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा। गुजरात मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा हो चुका है। ऐसे में खबर आ रही है कि डिप्टी सीएम नितिन पटेल नाराज चल रहें हैं। नितिन पटेल की नाराजगी की वजह उन्हें कद के मुताबिक पद ना मिलनी की बताई जा रही है।पटेल इतने खफा हैं कि उन्होंने बीजेपी हाईकमान को 3 दिन का अल्टीमेटम दे दिया है।

Patel 1 कद के मुताबिक पद ना मिलने से नाराज हुए नितिन पटेल, दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

 

पटेल अगले 2-3 दिन हाईकमान के फैसले का इंतजार करेंगे। उन्होंने इस्तीफा देने की भी बात कही है। इधर पार्टी भी इस बात पर मंथन कर रही है कि विजय रुपाणी की जिद को ठेस पहुंचाए बिना पटेल का सम्मान भी बनाए रखा जाए।पटेल ने नाराजगी में शुक्रवार को चार्ज लिया और अपने आवास पहुंचे जहां उनसे मिलने हजारों समर्थक पहुंचे।

पटेल की नाराजगी इस बात पर है कि उन्हें दूसरी बार उपमुख्यमंत्री तो बनाया गया, लेकिन उनसे वित्त नगर विकास और नगरीय आवास के अलावा पेट्रो रसायन जैसे अहम विभाग छीन लिए गए। 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण के बाद गुरुवार को देर रात मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ। बताया जा रहा है कि इस दौरान नितिन पटेल की नाराजगी को लेकर कैबिनेट की पहली मीटिंग भी 4 घंटे देरी से शुरू हुई।

डिप्टी सीएम की नाराजगी का आलम ये है कि उन्होंने सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। ज्यादातर मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है, लेकिन पटेल ने देर शाम तक ऐसा नहीं किया।नितिन पटेल से वित्त विभाग का प्रभार लेकर फिर से कैबिनेट में वापसी करने वाले पूर्व वित्त मंत्री सौरभ पटेल को दे दिया गया।

Related posts

प्रयागराज: खंड शिक्षाधिकारी भर्ती का टॉपर निकला फर्जी, सर्टिफिकेट के वेरीफिकेशन में पकड़ी गई जालसाजी

Aditya Mishra

कठुआ गैंगरेप केस: पीड़ित परिवार की अर्जी पर जम्मू कश्मीर सरकार को नोटिस

Rani Naqvi

जिलाधिकारी के सामने समाधान दिवस में छलका सत्तापक्ष के विधायक का दर्द

mahesh yadav