Breaking News featured राजस्थान राज्य

राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला, जोधपुर में लगेगा पद्मावत का पहला शो

Rajasthan High Court राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला, जोधपुर में लगेगा पद्मावत का पहला शो

जोधपुर। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत देशभर में रिलीज हो चुकी है, राजस्थान में अभी इस फिल्म का रिलीज होना बाकी है। वहीं अब फिल्म की रिलीजिंग को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य में फिल्म को दिखाए जाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि फिल्म का पहला शो जोधपुर में लगेगा,जिसके बाद लोगों की प्रतिक्रिया ली जाएगी और बाद में फिल्म को पूरे राज्य में एक साथ रिलीज कर दिया जाएगा। बता दें कि जोधपुर के जिस सिनेमा हॉल में ये फिल्म पहली बार लगेगी वो पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित है। इसके साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य जज संदीप महतो अन्य जजो के साथ फिल्म का पहला शो देखेंगे। Rajasthan High Court राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला, जोधपुर में लगेगा पद्मावत का पहला शो

गौरतलब है कि फिल्म पद्मावत के निर्माता संजय लीला भंसाली, फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ नागौर के डीडवाणा थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है। इसी को लेकर जस्टिस महतो ने सुनवाई करते हुए फिल्म का पहला शो जोधपुर में लगाने का निर्देश दिया। वहीं सुनवाई के दौरान संजय लीला भंसाली के अधिवक्ता ने कोर्ट में जवाब पेश करते हुए कहां कि वे फिल्म को कोर्ट के समक्ष शनिवार को ही प्रदर्शित करने को तैयार हैं। पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ और डीसीपी पूर्व डॉ अमनदीप कपूर भी कोर्ट में पेश हुए।

इस पर कोर्ट ने गहरी नाराजगी जताते हुए तल्ख टिप्पणी करते हुए कहां कि जब सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही अपने आदेश में स्पष्ट कर दिया कि इस फिल्म को त्वरित प्रदर्शन की व्यवस्था करें ऐसे में आप दो सप्ताह का समय मांग कर क्या कोर्ट की अवहेलना नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद कोर्ट ने आगामी सोमवार यानी 5 फरवरी को फिल्म दिखाने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के समक्ष फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के अधिवक्ता ने ये तर्क रखा कि क्योंकि फिल्म हाई रैज्यूलेशन में बनी है तो न्यायिक अकादमी के हॉल में इसका प्रसारण संभव नहीं हैं। हालांकि कोर्ट के आदेश को देखते हुए फिल्म को जोधपुर के सत्यम सिनेमा में रिलीज किया जाएगा।

Related posts

असम के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: पीएम मोदी

bharatkhabar

लखनऊ में आयोजित विकास दीप उत्सव का कार्यक्रम, 4 नवंबर तक चलेगा, कई हस्तियां होंगी शामिल

Rani Naqvi

हिन्दूवादी संगठन के सदस्य ने आप सांसद संजय सिंह पर फेंकी काली स्याही

Trinath Mishra