featured Breaking News देश

असम के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: पीएम मोदी

Modi Assam असम के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: पीएम मोदी

गुवाहाटी। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद असम में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। मंगलवार दोपहर भाजपा विधायक दल के नेता सर्वानंद सोनोवाल ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने कहा कि मैं सर्वानंद को भली-भांति जानता हूं। सर्वानंद आदिवासी समाज में पैदा हुए नेता हैं जो अब असम की बागडोर संभालने जा रहे हैं। मधुरता, सहजता, सरलता उनके गुण हैं।

मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी-नीत केंद्र सरकार असम के नए मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की इस पूर्वोत्तर राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद करेगी। मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार असम के विकास के लिए राज्य सरकार को पूर्ण समर्थन देगी। मैं निश्चिंत हूं कि सर्बानंद जी असम के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।”

मोदी ने ‘सर्बानंद और उनके मंत्रियों को सेवा का मौका देने के लिए’ असम के लोगों को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार “प्रतियोगी सहकारी संघवाद में भरोसा करती है और जिन राज्यों को विकास के लिए जितने की जरूरत है, उतना योगदान देना चाहती है।”

Related posts

सिंचाई परियोजनाःकेन्‍द्रीय हिस्‍सेदारी के वित्त पोषण के लिए संशोधित एमओए पर हस्‍ताक्षर किए गए

mahesh yadav

महारानी एलिजाबेथ-II के निधन पर भारत सरकार ने 11 सितंबर को राजकीय शोक किया घोषित

Rahul

BJP-JDU के 6-6 मंत्री थाम सकते हैं नीतीश कुमार का दामन, मांझी को खास जगह

Rani Naqvi