देश featured राज्य

असम का सबसे बड़ा निवेशक सम्मेलन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

modi 7 1 असम का सबसे बड़ा निवेशक सम्मेलन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

असम। गुवाहाटी के सोरुसजाई स्टेडियम में दो दिवसीय विश्व विनिवेश सम्मेलन ‘एडवांटेज असम’ का प्रधानमंत्री शनिवार को 11 बजे उद्घाटन करेंगे। देश और विदेश के प्रमुख उद्योगपति इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। भारत में अपने तरह का यह पहला सम्मेलन है। गुवाहाटी में उनका प्रमुख कार्यक्रम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2018 का उद्घाटन करना है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ग्लोबल इन्वेस्टर्स का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन असम सरकार की अब तक की सबसे बड़ी निवेश संवर्धन की पहल होगी।

modi 7 1 असम का सबसे बड़ा निवेशक सम्मेलन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
pm modi

बता दें कि असम की राजधानी में आयोजित इस शिखर सम्मेलन में राज्य सरकार निवेशकों को राज्य की अनुकूल प्राकृतिक व संरचनात्मक व्यवस्था से परिचित कराने का प्रयास करेगी। इसके साथ ही इस आयोजन में राज्य में निर्माण की अनुकूलता के अवसरों को प्रदर्शित किया जाएगा। खासतौर पर दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया की आर्थिक उन्नति के परिप्रेक्ष्य में असम से निर्याताधारित उत्पादन पर इस सम्मेलन में फोकस रहेगा।

वहीं असम में आयोजित निवेशकों के इस शिखर सम्मेलन में भारत सरकार के ऊर्जा, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी, नदी परिवहन और पोर्ट उपनगर, प्लास्टिक और पेट्रोकेमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरण, हथकरघा, वस्त्र और हस्तशिल्प, पर्यटन, आतिथ्य और कल्याण, नागरिक उड्डयन और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की विशेष सहभागिता कर रहे हैं।

Related posts

विदेश भेजने के नाम पर 31 लाख 96 हजार की ठगी, केस दर्ज

Rani Naqvi

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से हराया, श्रीलंका एशिया कप से बाहर

mahesh yadav

बर्बरता बरतने के मामले में विदेश सचिव ने बासित को किया तलब

shipra saxena