featured धर्म पर्यटन यूपी

हेलीकॉप्टर सेवा बनाएगी वृंदावन कुंभ के दर्शन को मजेदार, प्रेम मंदिर से होगी शुरू

हेलीकॉप्टर सेवा बनाएगी वृंदावन कुंभ के दर्शन को मजेदार, प्रेम मंदिर से होगी शुरू

मथुरा: हेलीकॉप्टर से हवाई सफर करते हुए अब भक्त वृंदावन कुंभ का दर्शन करेंगे। इस सफर की शुरुआत हो गई है। जिसके लिए अब प्राइवेट कंपनी ने आगे आकर पूरी सुविधा का जिम्मा लिया है।

यह भी पढ़ें: जानिए, किसानों के लिए नए बजट में क्या लाई उत्तर प्रदेश सरकार

प्रेम मंदिर से सफर की शुरुआत

इस हवाई सफर की शुरुआत प्रेम मंदिर से होगी। साथ ही इसका टिकट हेलीपैड पर ही मिलेगा। एक बार में कुल 4 लोग इसमें यात्रा कर पाएंगे। यह सुविधा वृंदावन परिसर में सुबह 10:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक उपलब्ध होगी।

परिक्रमा मार्ग भी सफर में शामिल

हेलीकॉप्टर से हवाई सफर की शुरुआत वृंदावन से होगी और इसे खत्म भी वृंदावन में ही किया जाएगा। यात्रा मार्ग में परिक्रमा वाले रूट को भी शामिल किया गया है। इससे वृद्ध और चलने फिरने में अक्षम लोग भी दर्शन कर पाएंगे।

कुंभ 1 हेलीकॉप्टर सेवा बनाएगी वृंदावन कुंभ के दर्शन को मजेदार, प्रेम मंदिर से होगी शुरू

पूरी यात्रा में वृंदावन धाम के सभी प्रमुख मंदिरों को ध्यान में रखा गया है। वहीं इस यात्रा का मुख्य केंद्र बिंदु वृंदावन कुंभ होगा। जिसके लिए भारी संख्या में लोग मथुरा पहुंच रहे हैं। इस सफर के दौरान सभी श्रद्धालु देवराह घाट, शाही स्नान स्थल और यमुना महारानी को भी देख पाएंगे।

इस बार वृंदावन कुंभ के लिए विशेष व्यवस्था

मथुरा में स्थित सभी तीर्थ स्थलों का विशेष महत्व है। इसीलिए वृंदावन कुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण इंतजाम किए हैं। इसकी पुष्टि वहां के साधु संत भी करते हैं। उनका कहना है कि इसके पहले वृंदावन में कुंभ पर इतना ध्यान नहीं दिया गया था।

हेलीकॉप्टर की हवाई यात्रा में सभी आस्था के साथ रोमांच को भी महसूस करेंगे। युवाओं के लिए यह सबसे ज्यादा रोमांचकारी साबित होने वाला है। इस सुविधा को शुरू करने वाली प्राइवेट कंपनी पारस एविएशन ने भी बेहतर अनुभव की बात कही।

बजट में हुआ बड़ा ऐलान

सोमवार को बजट में भी यूपी सरकार ने धार्मिक स्थलों के लिए विशेष प्रबंध किया है। राम नगरी अयोध्या से लेकर वाराणसी और अन्य तीर्थ स्थलों का कायाकल्प किया जाना है।

इसके लिए सरकार ने बजट 2021 में अयोध्या को 400 करोड़, वाराणसी में अलग अलग विकास कार्यों के लिए 300 करोड़ दिए। चित्रकूट में 20 करोड़ और विंध्यांचल-नैमिषारण्य के लिए 30 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए हैं।

Related posts

सेना ने एक घुसपैठिए को किया ढेर, कठुआ में पाक नागरिक गिरफ्तार

shipra saxena

J&K: भाजपा नेता और उनके भाई की गोली मारकर हत्या, लगा कर्फ्यू

mahesh yadav

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से बॉर्डर खोलने को लेकर मांगा सुझाव

Rani Naqvi