featured देश राज्य

J&K: भाजपा नेता और उनके भाई की गोली मारकर हत्या, लगा कर्फ्यू

रुि J&K: भाजपा नेता और उनके भाई की गोली मारकर हत्या, लगा कर्फ्यू

नई दिल्ली : किश्तवाड़ जिले में आतंकियों ने भाजपा के राज्य सचिव अनिल परिहार व उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरूवार रात लगभग नौ बजे की है। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में भारी तोड़फोड़ की।

रुि J&K: भाजपा नेता और उनके भाई की गोली मारकर हत्या, लगा कर्फ्यू

सेना तैनात

घटना से गुस्साए लोगों ने एसएसपी के साथ दुव्यहार किया। पूरे इलाके में तनाव को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना तैनात कर दी गई है। माना जा रहा है कि किश्तवाड़ व आसपास के इलाकों में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की वजह से ही उनकी हत्या की गई है।

आतंकियों ने गोली मार दी

भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने दोनों नेताओं की आतंकियों की ओर से गोली मारे जाने की पुष्टि की है। अनिल रात लगभग नौ बजे अपने भाई अजीत परिहार के साथ घर लौट रहे थे। पहले से घात लगाए आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद वे भाग निकले।

गोली की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आए तो खून से लथपथ दोनों भाइयों को जमीन पर पड़े देखा। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लोगों ने अस्पताल में की तोडफ़ोड़

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच वहां पहुंचे एसएसपी राजिंदर गुप्ता के साथ लोगों ने दुव्यहार किया। उनके साथ हाथापाई पर उतारू हो गए। देखते ही देखते गुस्साए लोगों ने अस्पताल में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी।

किश्तवाड़ जिले के एसएसपी राजिंदर गुप्ता ने बताया कि पूरे शहर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी नेता और उनके भाई की हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को कानून के हवाले करने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “जम्मू-कश्मीर प्रदेश बीजेपी नेता अनिल परिहार और उनके भाई की हत्या से स्तब्ध और दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवार के साथ हैं.” बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी हत्या की निंदा की है

Related posts

पीएम इन हरदोई, कहा पहले दो चरणों के चुनाव में भाजपा को भारी जनसमर्थन

Rahul srivastava

किरण रिजिजू की चेतावनी, भारत के आंतरिक मामले में दखल ना दे चीन

Rahul srivastava

शादी के बाद मुंबई और फिर बेंगलुरु पहुंच दीपिका-रणवीर पहला रिसेप्शन यहीं होगा

Rani Naqvi