featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मप्र: भोपाल सहित 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सीएम शिवराज ने की लोगों से यह अपील

BARISH मप्र: भोपाल सहित 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सीएम शिवराज ने की लोगों से यह अपील

भोपाल : बीते 24 घंटों में राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने भी 24 घंटे में 35 जिला में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।  तेज बारिश से भोपाल में दो मकान ढह गए है, इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक बच्चा नाले में भी बह गया, जिसकी तलाश लगातार जारी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

सीएम ने जताया दुख

पुलिस और नगर निगम का अमला घंटों से उसकी तलाश कर रही है, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। भारी बारिश के कारण नदियां-नाले उफान पर आ गए है। प्रदेश में बारिश के मिजाज को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भोपाल सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश और बाढ़ से हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि।

मदद की अपील

सीएम शिवराज ने आगे लिखा कि स्थिति पर लगातार हमारी नजर है। नागरिकों की मदद की जा रही है। आप सभी से मेरी अपील है कि कोई विषम परिस्थितियों में दिखे तो आप भी क्षमता अनुसार उसकी मदद करें।

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने प्रदेश भर में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।  मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में 35 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम और झाबुआ में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ जिलों में रिमझिम बारिश होने के साथ ही नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर, उज्जैन एंव धार जिले में अनेक स्थान पर बारिश होने की संभावना जारी की गई है।

by ankit tripathi

Related posts

अमरिंदर सरकार में हुआ कैबिनेट विस्तार, 9 मंत्रियों ने ली शपथ

lucknow bureua

T20 World Cup 2022: आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल, जानें कब और कहां देखे मैच

Rahul

प्रशिक्षण से बेहतर होगी व्यापार की संभावनाएं, ODOP का भी होगा विकास

Aditya Mishra