featured दुनिया देश हेल्थ

भारत में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट BA-2,  इंदौर में 4 बच्चों समेत 16 मरीजों में पुष्टि, देशभर से 530 सैम्पल भेजे जांच के लिए

Sars CoV 2 Variants भारत में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट BA-2,  इंदौर में 4 बच्चों समेत 16 मरीजों में पुष्टि, देशभर से 530 सैम्पल भेजे जांच के लिए

दुनियाभर में कहर ढा रहे कोरोना के ओमिक्रॉन वर्जन के बीच वायरस के एक और वैरिएंट का खतरा मंडराने लगा है। इस वैरिएंट को BA-2 नाम दिया गया है। मध्य प्रदेश इंदौर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA-2 ने दस्तक दे दी है।

यह भी पढ़े

 

क्यों बदला गया मानसून का पैटर्न, अरब सागर और हिंद महासागर का बढ़ा तापमान

शहर में 16 लोग संक्रमित

ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन से शहर में 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 6 बच्चे भी हैं। वहीं, देशभर से 530 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है। UK, ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क में भी इसके केस सामने आए हैं। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन की तरह ही तेजी से फैलता है। ऐसे में इसकी पहचान न होने पर इसके संक्रमण को रोक पाना बड़ी चुनौती है।

download 1 भारत में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट BA-2,  इंदौर में 4 बच्चों समेत 16 मरीजों में पुष्टि, देशभर से 530 सैम्पल भेजे जांच के लिए

टेस्ट किट की पकड़ भी फेल

चिंता की बात यह है कि टेस्ट किट की पकड़ में भी नहीं आ रहा है। इसी वजह से इसे ‘स्टेल्थ’ यानी छिपा हुआ वर्जन कहा जा रहा है। ब्रिटेन, स्वीडन और सिंगापुर में से हर एक देश ने 100 से ज्यादा सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं।

स्टेल्थ वर्जन कहां, कब मिला?

corona third wave भारत में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट BA-2,  इंदौर में 4 बच्चों समेत 16 मरीजों में पुष्टि, देशभर से 530 सैम्पल भेजे जांच के लिए

अभी ये साफ नहीं कि इस वर्जन का पहला केस कहां मिला। ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, ब्रिटेन में पहली बार 6 दिसंबर 2021 को स्टेल्थ वर्जन का पता चला था। वहां इसके 426 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। यह अन्य वैरिएंट के मुकाबले तेजी से फैलता है। इसे ब्रिटेन में अंडर इनवेस्टिगेशन श्रेणी में रखा गया है।

क्या है BA-2 वैरिएंट के लक्षण?

coronavirus 8 scaled e1604638810593 भारत में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट BA-2,  इंदौर में 4 बच्चों समेत 16 मरीजों में पुष्टि, देशभर से 530 सैम्पल भेजे जांच के लिए
कोरोना के नए वैरिएंट BA-2 के लक्षण ओमिक्रॉन की तरह ही हैं। ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए जिस जेनेटिक सोर्स को देखते हैं, वह BA-2 में सिरे से नदारद होता है। ऐसे में जेनेटिक सीक्वेंसिंग के जरिए ही इस वैरिएंट की पहचान की जा सकती है।

कितने देशों में पहुंच चुका है?

कोरोना के नए वैरिएंट्स को पहचानने के लिए पिछले साल 17 नवंबर से ‘ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इन्फ्लुएंजा’ के तहत तमाम देशों से डेटा जुटाया जा रहा है। अब तक करीब 40 देश अपना डेटा भेज भी चुके हैं, जिनमें भारत भी शामिल है।

corona भारत में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट BA-2,  इंदौर में 4 बच्चों समेत 16 मरीजों में पुष्टि, देशभर से 530 सैम्पल भेजे जांच के लिए

ये वर्जन कितना खतरनाक?

कोरोना के तमाम वैरिएंट्स पर रिसर्च कर रही यूनिवर्सिटी ऑफ जिनेवा के निदेशक फ्लैहॉल्ट का कहना है कि इसका नाम सुनकर घबराएं नहीं, लेकिन सतर्कता जरूरी है।

882622 coronavirus 4 भारत में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट BA-2,  इंदौर में 4 बच्चों समेत 16 मरीजों में पुष्टि, देशभर से 530 सैम्पल भेजे जांच के लिए

नया वर्जन BA-2 ओमिक्रॉन की तरह ही संक्रामक है। हालांकि, अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह कितना खतरनाक है।

Related posts

नीतीश सरकार ने किया बिहार में सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Rani Naqvi

कोरोना अपडेट: देश में 10,584 नए मामले, 6 राज्यों में 90 फीसदी केस

Yashodhara Virodai

पाक पीएम बनने के बाद इमरान खान के भाषण की 15 बड़ी बातें

mahesh yadav